Saturday, September 21, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हरिद्वार और देहरादून के बीच दौड़ेगी हाईस्पीड मेट्रो, कुछ ही समय में तय होगी दूरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हरिद्वार और देहरादून के बीच दौड़ेगी हाईस्पीड मेट्रो, कुछ ही समय में तय होगी दूरी

देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून मेट्रो प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून के आंतरिक मार्गों में मेट्रो चलेगी। जबकि दूसरे चरण में देहरादून और हरिद्वार को आपस में जोड़ा जाएगा। अब आप बहुत जल्द देहरादून से हरिद्वार की दूरी कुछ ही घंटों में तय कर लेंगे। जी हां, इन  दोनों  शहरों के बीच हाईस्पीड मेट्रो चलाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें देहरादून आईएसबीटी से नेपाली फार्म तक मेट्रो 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

मेट्रो की रफ्तार होगी तेज

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) तैयार कर रही है। डीएमआरसी की टीम ने उत्तराखंड मेट्रो बोर्ड के सदस्यों के सामने ड्राफ्ट डीपीआर का प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्य सचिव एस रामास्वामी की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में डीएमआरसी की टीम ने देहरादून-हरिद्वार रूट पर सवारियों की संख्या कम होने की वजह से पहले चरण में हरिद्वार-ऋषिकेश के साथ ही देहरादून के आंतरिक मार्ग पर आईएसबीटी से राजपुर रोड मधुबन होटल तक मेट्रो चलाने का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि इस रूट पर मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। वहीं दूसरे चरण में देहरादून आईएसबीटी से नेपाली फार्म तक मेट्रो जोड़ी जाएगी। इसमें मेट्रो की रफ्तार 120 किलोमीटर तक हो सकती है। बोर्ड ने डीएमआरसी को और अधिक विस्तृत सर्वे कर अंतिम रिपोर्ट अगस्त तक देने को कहा है। 

ये भी पढ़ें -  कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए सख्त, ड्रोन से की जाएगी निगरानी 


मेट्रो का ‘लोगो’ हुआ तैयार

आपको बता दें कि उत्तराखंड मेट्रो का लोगो तैयार कर लिया गया है। इसे खासतौर पर उत्तराखंड को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। मेट्रो के ‘लोगो’ में ट्रेन को पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती दिखाई गई है। प्रदेश के सीएम अगले हफ्ते इसका अनावरण कर सकते हैं।  

Todays Beets: