Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान! काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर हाथियों का उपद्रव , खाने की तलाश में आ रहे हाईवे पर

अंग्वाल संवाददाता
सावधान! काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर हाथियों का उपद्रव , खाने की तलाश में आ रहे हाईवे पर

काशीपुर । जगली हाथी के चलते एक बार फिर से काशीपुर -बुआखाल हाईवे ( रामनगर -मोहान मार्ग ) पर लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा । असल में हाईवे पर आने से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए । इस दौरान हाथी ने एक ट्रक में लदे अनाज को खाया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। हाईवे पर हाथी के उत्पात मचाए जाने की सूचना पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पटाखे जलाकर हाथी को हाईवे से हटाकर कोसी रेंज के जंगलों की ओर भगाया गया। इस सब के चलते कई घंटे तक हाइवे पर जाम लग गया। करीब 2  घंटे तक हाथी के उत्पात के बाद जाकर हालात सामान्य हो सके। हालांकि इससे पहले गत शनिवार को भी रामनगर में भोजन की तलाश में आए हाथी ने एनएच-121 पर जमकर उत्पात मचाया। उस दौरान भी हाथियों ने राशन से लदे ट्रक को अपना निशाना बनाया और गुड़, टमाटर, फल और सब्जियां खाई थीं। 

असल में दूसरी घटना सोमवार तड़के की है। मोहान से पहले भूतगढ़ी नाले के पास अचानक एक हाथी काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर आ गया। एकाएक सड़क पर उग्र नजर आ रहे हाथी को देखकर वहां से गुजरने वाले लोग डर गए। लोग अपने वाहन छोड़कर वहां से भागने लगे। इस दौरान एक ट्रक में लदी सब्जियों और गुड पर हाथी ने हाथ साफ कर दिया। काफी देर तक हाथी ने उसमें लदी सब्जियों को खाया। 

इस दौरान हाथी उग्र नजर आ रहा था और हाथी ने कई वाहनों को क्षतिगस्त भी कर दिया। इस सब के बीच घटना की जानकारी वनकर्मियों को दी गई। थोड़ी देर बाद वनकर्मी मौके पर आए और उन्होंने पटाखे जलाकर पहले तो हाथी को हाईवे से दूर किया। इसके बाद उसे कोसी रेंज के जंगलों की ओर भगा दिया गया। 


इस घटना पर कोसी रेंज के रेंजर बीपी पंत ने कहा कि जंगलो के बजाए इन हाथियों को हाईवे पर खाना मिल रहा है, जिसके चलते ये हाथी हाईवे पर आ रहे हैं। टेड़ा रोड की ओर भी उसकी आवाजाही है। उन्होंने राहगीरों, वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।हाईवे पर गजराज के कब्जे के कारण दोनों ओर करीब चार किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वनकर्मियों के 10 राउंड हवाई फायरिंग और पटाखे जलाने पर गजराज जंगल की तरफ निकल गया।

इससे पहले शनिवार दोपहर को रिंगौड़ा के पास हाईवे पर हाथी ने  हाईवे से गुजर रहे पिकप वाहन में लदे राशन को खाया। इसके बाद उसने कई वाहनों की छत पर रखा गुड़, टमाटर, फल और सब्जिया भी चट कर लीं। 

Todays Beets: