Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईआईटी के छात्र करेंगे बच्चों में विज्ञान और तकनीक के प्रति दिलचस्पी पैदा, संस्थान आसपास के गांवों को लेगा गोद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आईआईटी के छात्र करेंगे बच्चों में विज्ञान और तकनीक के प्रति दिलचस्पी पैदा, संस्थान आसपास के गांवों को लेगा गोद

रुड़की। राज्य के बच्चों में विज्ञान और तकनीक के प्रति दिलचस्पी पैदा करने में आईआईटी के छात्र मदद करेंगे। जी हां, केन्द्र द्वारा पोषित सर्व शिक्षा अभियान के तहत आईआईटी पांच गांवों को गोद लेगी और वहां के प्राईमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नए तरीके से शिक्षा देंगे। आईआईटी के छात्र सप्ताह में एक दिन स्कूलों में जाकर इन बच्चों को पढाएंगे। बता दें कि प्रदेश में इस अभियान से आईआईटी के छात्र पहली बार जुड़ रहे हैं। 

आईआईटी के 100 छात्र जुड़े

गौरतलब है कि आईआईटी के छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत इंटरमीडियट कॉलेजों के बच्चों की कक्षाएं ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सात स्कूलों को गोद लिए हैं। आपको बता दें कि इस अभियान से संस्थान में विभिन्न ब्रांचों के बीटेक, एमटेक और पीएचडी के 100 छात्र जुड़े हुए हैं। 

ये भी पढ़ें -  बाईक से टक्कर लगने से हरदा हुए घायल, मुख्यमंत्री ने घर पहुंचकर पूछा हालचाल


प्राईमरी स्कूलों में माॅडर्न शिक्षा

बड़े स्कूलों में इस प्रक्रिया से मिली सफलता के बाद सरकार अब इसे प्राईमरी स्कूलों में भी लागू करने जा रही है। इंटर स्कूलों में पढ़ा रहे छात्रों को ही अब सर्वशिक्षा अभियान से जोड़ा जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की नोडल अधिकारी डॉ स्मिता झा के अनुसार पिछले दिनों ही राज्य में सर्वशिक्षा अभियान के कार्यक्रम अधिकारी ने उनसे इस बारे में बात की थी जिसे संस्थान की तरफ से मंजूरी दे दी गई। सर्वशिक्षा अभियान के तहत दी जाने वाली आधुनिक शिक्षा के लिए पहले चरण में रुड़की और इसके आसपास के पांच प्राइमरी स्कूलों को गोद लेने का फैसला लिया गया है। बहुत जल्द ही स्कूलों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आईआईटी के छात्र प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के पढ़ने, लिखने, सीखने और बोलने के अभ्यास पर ज्यादा ध्यान देंगे। प्रोजेक्ट के तहत आईआईटी के छात्र बच्चों के लिए मॉडल और चार्ट तैयार करेंगे, ताकि उन्हें गणित और विज्ञान की पढ़ाई खेल-खेल में सिखाई जा सके।

 

 

Todays Beets: