Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में ट्रैकिंग रूट पर हुआ एक और हादसा, एसडीआरएफ ने बचाई मुंबई के ट्रैकर की जान 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में ट्रैकिंग रूट पर हुआ एक और हादसा, एसडीआरएफ ने बचाई मुंबई के ट्रैकर की जान 

देहरादून। उत्तराखंड साहसिक पर्यटन और ट्रैकिंग में दिलचस्पी रखने वालों को हमेशा से अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। पिछले कुछ समय से यहां का ट्रैकिंग रूट पर्यटकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बद्रीनाथ-मद्यमहेश्वर ट्रैकिंग रूट पर 8 ट्रैकर फंस गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। वहीं त्रिशूल चोटी को फतह करने गए वायुसेना के एक पर्वतारोही की मौत हो गई थी। ताजा मामला रूपकुंड ट्रैकिंग रूट पर सामने आया है जहां मुंबई के रहने वाला एक ट्रैकर चोटिल हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने उसे रेस्क्यू कर दून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया है। 

एसडीआरएफ ने बचाई जान

गौरतलब है कि मुंबई का एक दल चमोली जिले के रूपकुंड ट्रैकिंग रूट निकला था लेकिन वापसी में आशीष जोशी नाम का एक ट्रैकर बुरी तरह से घायल हो गया। साथी पर्वतारोहियों ने उसे काफी हिम्मत के साथ नीचे लाने की कोशिश की पर बेदनी बुग्याल के पास पहुंचने पर उनकी हिम्मत भी जवाब दे गई। इसके बाद उन्होंने एसडीआरएफ और अधिकारियों से संपर्क किया।

ये भी पढ़ें - क्रिकेट के आसमान पर उभर रहा देवभूमि का एक और सितारा, दिल्ली की रणजी टीम के लिए चुने गए रामनगर...


मैक्स अस्पताल में भर्ती

यहां बता दें कि रात होने की वजह से आशीष को फौरन मदद नहीं मिल पाई लेकिन सुबह होते ही आपदा एसडीआरएफ की टीम ने चाॅपर भेजकर रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। गंभीर रूप से घायल आशीष को देहरादून लाकर मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है हालांकि डाॅक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

 

Todays Beets: