Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

साहसिक खेलों के शौकीनों को बड़ा झटका, औली में होने वाली स्कीइंग चैम्पियनशिप रद्द

अंग्वाल न्यूज डेस्क
साहसिक खेलों के शौकीनों को बड़ा झटका, औली में होने वाली स्कीइंग चैम्पियनशिप रद्द

देहरादून। साहसिक खेल और रोमांच के शौकीनों को एक बड़ा झटका लगा है। 15 जनवरी से औली में होने वाले विंटर गेम्स को उचित मात्रा में बर्फ न गिरने की वजह से रद्द कर दिया गया है। विंटर गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया ने इंटरनेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप (एफआईएस रेस) को टाल दी है। अब इस पर 16 फरवरी के बाद इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि औली में 15 से 21 जनवरी तक एफआईएस रेस होनी थी। सरकार की तरफ से इसकी सारी तैयारियां भी कर ली गई थी।

स्कीइंग के अनुकूल नहीं परिस्थिति

गौरतलब है कि औली में अनुकूल परिस्थितियां न मिलने के चलते 15 जनवरी से होने वाली इंटरनेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप (एफआईएस रेस) टाल दी गई है। विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने औली की मौजूदा स्थितियों को स्कीइंग के अनुकूल नहीं पाने के बाद आयोजन को 16 फरवरी तक टालने का फैसला लिया है। बता दें कि औली में विंटर गेम्स के आयोजन के लिए सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन आयोजन की तैयारियों और मौसम की परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने दौरा किया था। टीम ने मौसम की परिस्थितियों को आयोजन के अनुकूल नहीं माना है।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड से रोपवे के जरिए जुड़ेंगे हिमाचल और जम्मू कश्मीर, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा


औली में ग्लोबल वाॅर्मिंग का असर

आपको बता दें कि फेडरेशन के अध्यक्ष कर्नल जेएस ढिल्लन ने राज्य सरकार को बताया कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से कम बर्फबारी हुई है और इसी वजह से आयोजन को टाला जा रहा है। बता दें कि औली में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक इंटरनेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाना था। अब इस पर 16 फरवरी को कोई निर्णय लिया जाएगा।  औली में बर्फ जमने और स्नो मेकिंग मशीन से बर्फ बनाने के लिए न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री से कम चाहिए था। बर्फ बनाने के लिए कम से कम 15 से 20 घंटे का समय चाहिए था, लेकिन यह महज दो से चार घंटे ही मिल पा रहा था। ऐसे में जो बर्फ बन भी रही थी, वो टिक नहीं पा रही थी।

 

Todays Beets: