Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देहरादून के पढ़ रहे कश्मीरी छात्र केसर राशिद ने शहीदों पर किया आपत्तिजनक कमेंट , हंगामा होने पर छात्र निलंबित

अंग्वाल संवाददाता
देहरादून के पढ़ रहे कश्मीरी छात्र केसर राशिद ने शहीदों पर किया आपत्तिजनक कमेंट , हंगामा होने पर छात्र निलंबित

देहरादून। जम्मू -कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है, वहीं देहरादून में एक कश्मीरी छात्र केसर राशिद द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए जवानों पर एक विवादित टिप्पणी कर लोगों के गुस्से को भड़का दिया । सुभारती कॉलेज में प्रथम वर्ष के इस छात्र के कुछ संदेश सोशल मीडिया में सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोग कॉलेज में पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ये लोग इस युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे थे। वहीं युवाओं के हंगामे को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। इतना ही नहीं अपने कॉलेज के छात्र के विवादित पोस्ट के बाद उसे कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है। उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हालांकि इस मामले को लेकर पुसिस और खुफिया तंत्र अपनी नजरें बनाए हुए है।

बता दे कि पुलवामा हमले में मारे गए जवानों की खबर के बाद सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई। इसमें कश्मीरी युवक केसर राशिद ने जवानों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पोस्ट के जारी होने के बाद सामने आया है कि यह सुभारती कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र है। इसकी जानकारी मिलते ही कुछ संगठनों के लोगों ने कॉलेज में हंगामा कर दिया। कुछ लोगों ने तोड़फोड़ करने की कोशिश की लेकिन उन्हें रोक लिया गया। इस लोगों ने इस छात्र के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की। 


इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने विरोध करते युवाओं को आश्वस्त किया कि छात्र को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं उसे कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। इसमें उसे निष्कासित किए जाने की सूचना देने के साथ ही उससे इस पोस्ट को लेकर कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। 

देहरादून की एसएस निवेदिता कुकरेती ने कहा कि कॉलेज में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, और मामले में पुलिस और खुफिया तंत्र पैनी नज़र बनाए है। 

Todays Beets: