Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल बोले - कर्नल कोठियाल होंगे CM उम्मीदवार , उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केजरीवाल बोले - कर्नल कोठियाल होंगे CM उम्मीदवार , उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए सियासी बिसात बिछने लगी है । इसी क्रम में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में ऐलान किया कि उनकी पार्टी की ओर से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल होंगे । केजरीवाल ने कहा कि - यह वो शख्स हैं जिन्होंने फौज में रहकर देश सेवा की । जान की बाज़ी लगाकर पाकिस्तान और आतंकवादियों का सामना किया । उत्तराखंड के लोगों को ऐसे देशभक्त की ज़रूरत है। 

राज्य में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी दलों ने अपनी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं , वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार का आज ऐलान कर दिया । कर्नल कोठियाल को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के साथ ही केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए अपने विजन भी रखा । 

इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि ''अरविंद केजरीवाल का बहुत बहुत धन्यवाद । मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि उन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी दी । मेरे लिए यह बहुत ही सम्मान का दिन है ।

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड को दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे ।  ठीक व्यवस्था की जाए तो जितने लोग आते हैं उससे 10 गुना अधिक लोग दर्शन करने आएंगे । इससे न केवल उत्तराखंड के लोगों को रोज़गार मिलेगा , बल्कि प्रदेश का राजस्व भी बढ़ेगा। दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी होगी। 


इस पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि हम उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे , गंगा नदी में नहाने से सारे पाप धुल जाते हैं । 

विदित हो कि पिछली बार केजरीवाल ने देहरादून आकर ऐलान किया था कि अगर राज्य में उनकी सरकार आई तो वह उत्तराखंड वासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे । 

 

Todays Beets: