Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईआईटी रुड़की दीक्षांत समारोह में कुर्ता और ट्राउजर में दिखेंगे छात्र, 23 और 24 सितंबर को होगा आयोजन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आईआईटी रुड़की दीक्षांत समारोह में कुर्ता और ट्राउजर में दिखेंगे छात्र, 23 और 24 सितंबर को होगा आयोजन

रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के दीक्षांत समारोह में छात्र और प्राध्यापक गाउन में नजर नहीं आएंगे। आईआईटी रुड़की ने इसके लिए नई स्वदेशी ड्रेस का ऐलान कर दिया है। संस्थान में काफी विचार-विमर्श के बाद छात्रों के लिए सफेद कुर्ता और काली ट्रॉउजर को दीक्षांत समारोह की पोशाक के लिए निर्धारित किया गया है। हालांकि कुर्ते का फेबरिक अभी तय नहीं किया गया है ऐसे में उसके रंग में थोड़ा बदलाव हो सकता है। 

दीक्षांत पोशाक का फैसला

गौरतलब है कि आईआईटी रुड़की में 23 और 24 सितंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा और इस मौके पर नई पोशाक के लिए पिछले महीने ही सीनेट ने अपनी मुहर लगा दी थी। दीक्षांत समारोह का पोशाक क्या हो और इसे कब से लागू किया जाए इसपर काफी विचार विमर्श किया गया। अब संस्थान ने इस पर अपना फैसला ले लिया है। सफेद कुर्ता, काली ट्रॉउजर, स्टॉल और चमड़े के काले जूते दीक्षांत समारोह की नई पोशाक होगी। छात्राओं को कुर्ते के साथ ट्रॉउजर या जैगिंग पहननी होगी। 

ये भी पढ़ें - उच्च शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड लागू कराने के फैसले को झटका, एबीवीपी भी उतरा विरोध में

मुफ्त मिलेगा कुर्ता और स्टाॅल


आपको बता दें कि बीटेक, एमटेक और पीएचडी के छात्रों के लिए स्टाॅल अलग-अलग रंगों के होंगे। संस्थान के ही डिजायन स्टूडियो में छात्रों के लिए कुर्ता और स्टाॅल तैयार किया जा रहा है जबकि छात्रों को ट्राउजर खुद ही खरीदना होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि संस्थान कुर्ता और स्टाॅल छात्रों को मुफ्त में देगी लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं छात्रों से ऑनलाइन कुर्ते का साइज देने को कहा गया है। प्रोफेसरों के लिए गहरे रंग की पैंट और हल्के रंग की कमीज निर्धारित की गई है। संस्थान के लोगो लगे स्टॉल मुख्य अतिथि, निदेशक, प्रोफेसरों और छात्रों के लिए अलग-अलग रंगों के होंगे। यहां यह भी बता दें कि गाउन के लिए छात्रों से निर्धारित फीस ली जाती थी।

अन्य आईआईटी ने भी किया बदलाव

गौर करने वाली बात यह है कि आईआईटी रुड़की से पहले देश की अन्य आईआईटी भी दीक्षांत समारोह की पोशाक में बदलाव कर चुकी हैं। आईआईटी बाॅम्बे ने 2001 में ही इसमें परिवर्तन कर दिया था। जबकि आईआईटी कानपुर, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद भी दीक्षांत समारोह की पोशाक में बदलाव कर चुकी हैं।

 

Todays Beets: