Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम में शामिल हुए देवभूमि के चार खिलाड़ी, विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में लक्ष्य सेन करेंगे देश का नेतृत्व

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम में शामिल हुए देवभूमि के चार खिलाड़ी, विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में लक्ष्य सेन करेंगे देश का नेतृत्व

देहरादून। खेलों के अन्तरराष्ट्रीय मंच जल्द ही उत्तराखंड के लक्ष्य सेन के साथ चार और शटलर अपने हुनर का जलवा दिखाते नजर आएंगे। लक्ष्य इंडोनेशिया में अगले महीने होने वाले विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं अगले महीने ही म्यांमार में होने वाले एशियन चैम्पियनशिप वाली भारतीय टीम में प्रदेश के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है। राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन ने चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। 

सेन करेंगे टीम का नेतृत्व

गौरतलब है कि विश्व जूनियर नंबर वन शटलर लक्ष्य सेन ने पिछले वर्ष ही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य ने इस साल बुल्गारिया सीनियर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एकल वर्ग का खिताब जीता है। अब वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा बिखेरेंगे। यहां बता दें कि  जकार्ता, इंडोनेशिया में 9 से 22 अक्टूबर तक बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होना है।  आपको बता दें कि उत्तराखंड के ही तुषार भंडारी को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। 

ये भी पढ़ें - दून के मेजर विजय की असम में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, मुख्यमंत्री ने दिया हर संभव मदद का भरोसा


म्यांमार में दिखाएंगे दम

इसी तरह म्यांमार में अक्टूबर में होने वाले अंडर 15 एवं अंडर 17 एशियन जूनियर चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। इसमें प्रदेश के चार खिलाड़ी ध्रुव रावत, उन्नति बिष्ट, अदिति भट्ट और स्नेेहा रजवार शामिल हैं। ध्रुव रावत, अदिति भट्ट व स्नेहा रजवार साईं सेंटर अल्मोड़ा में साईं कोच डीके सेन की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव रावत वर्तमान में अंडर-17 एकल वर्ग में देश के नंबर वन शटलर हैं। बालिका अंडर-17 एकल वर्ग में उन्नति बिष्ट की देश में तीसरी और युगल वर्ग में छठी रैंकिंग हैं। अदिति भट्ट अंडर-15 वर्ग में सातवीं और युगल में छठे नंबर पर हैं। इसके अलावा स्नेहा रजवार अंडर-15 एकल व युगल वर्ग में नेशनल रैंकिंग में आठवें स्थान पर है। फिलहाल ये सभी खिलाडी देहरादून में चल रही स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं जिसका समापन 20 सितंबर को होगा।   

 

Todays Beets: