Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चमोली में हुए भूस्खलन में दबे 2 मकान, डरे-सहमे ग्रामीणों ने मंदिर में ली शरण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चमोली में हुए भूस्खलन में दबे 2 मकान, डरे-सहमे ग्रामीणों ने मंदिर में ली शरण

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए बेमौसम भूस्खलन ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। चमोली के आखिरी गांव झलिया में शनिवार की रात को पहाड़ों से हुए भूस्खलन में 2 मकान पूरी तरह से दब गया। दहशत में भरे ग्रामीणों ने गांव को छोड़कर मंदिर में शरण ली है। वहीं 10 मकानों में पहाड़ों का मलबा पूरी तरह से भर गया है। वहीं खेत खलिहान सब मलबे से पट गए हैं। धूप के कारण मलबे की मिट्टी का गुबार उड़ रहा है। गांव के दूर दराज इलाके में नेटवर्क के कमजोर होने की वजह से किसी तरह रविवार को प्रशासन तक खबर पहुंचाई गई इसके बाद भी अब तक राहत और बचाव का काम शुरू नहीं किया गया है। 

गौरतलब है कि यह गांव बागेश्वर जिले भी लगता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात को अचानक पहाडों से पत्थर टूटकर नीचे गिरने लगे जिसमें दो मकान बुरी से दब गए। डरे-सहमे ग्रामीणों ने रात में ही अपने पशुओं को किसी तरह से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि पत्थर के गिरने से जानवरों को काफी चोटें भी आई हैं। गांव वालों को खेत मलबे से पट गए है फसल पूर्ण नष्ट हो गई है। 

शिक्षा मंत्री ने मानी अनुसूचित जाति-जनजाति के शिक्षकों की मांगे, दिए उचित कार्यवाही के निर्देश


यहां बता दें कि जिला पंचायत की ओर से कहा गया कि 2013 में आई भीषण आपदा के दौरान ही यहां की पहाड़ियों में दरार आ गई थी, इस गांव को विस्थापन की सूची में भी रखा गया था लेकिन लोगों को अब तक विस्थापित नहीं किया जा सका है। गांव की हालत देखते हुए लोगों ने प्रशासन से एक बार फिर से विस्थापन की मांग की है। 

 

Todays Beets: