Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में धड़ल्ले से चल रहे अवैध हाॅट मिक्सिंग प्लांट, पीसीबी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में धड़ल्ले से चल रहे अवैध हाॅट मिक्सिंग प्लांट, पीसीबी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

देहरादून। राज्य में प्रदूषण के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां चलने वाले 90 हाॅट मिक्सिंग प्लांट में से ज्यादातर अवैध हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) में दाखिल की गई सूची में इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एनजीटी ने पीसीबी को अवैध हाॅट मिक्सिंग प्लांट की सही जानकारी न देने पर कड़ी फटकार लगाई थी। 

नियमों का नहीं हो रहा पालन

गौरतलब है कि जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने पीसीबी से अवैध चल रहे प्लांट पर की गई कार्रवाई और उसका ब्योरा भी मांगा है। पीठ ने कहा कि यदि अवैध हॉट मिक्सिंग प्लांट पर कार्रवाई नहीं की गई तो अगली सुनवाई में पीसीबी के सदस्य सचिव को तलब किया जाएगा। मामले पर अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी। अवैध हाॅट मिक्सिंग प्लांट की वजह से पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को वायु प्रदूषण एवं अन्य प्रकार की समस्याएं हो रही हैं। वैसे भी अवैध हाॅट मिक्सिंग प्लांट का संचालन पर्यावरण संरक्षण कानून, 1986 का भी उल्लंघन है।  

ये भी पढ़ें - आवारा जानवरों के बढ़ते आतंक पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से दो हफ्तों के अंदर मांगा जवाब

दून में चल रहे सबसे ज्यादा अवैध प्लांट


आपको बता दें कि पीसीबी की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसमें कहा गया है कि देहरादून के क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवैध हाॅट मिक्सिंग प्लांट बिना किसी अनुमति के चलाए जा रहे हैं। पीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालयों के हिसाब से देहरादून में कुल 58 और रुड़की क्षेत्र में 3 व काशीपुर में 10 और हरिद्वार क्षेत्र में 19 हॉट मिक्सिंग प्लांट मौजूद हैं। 

हल्द्वानी में बढ़ा वायु प्रदूषण 

लोगों का ऐसा आरोप है कि उत्तराखंड में प्रतिवर्ष जंगलों में लगने वाली आग और उनकी अधजली लकड़ियों का अवैध तरीके से हॉट मिक्स प्लांट में इस्तेमाल हो रहा है। इस वजह से नैनीताल जिले के हल्द्वानी और अन्य पहाड़ी इलाकों में वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है।  

Todays Beets: