Thursday, May 9, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड का यह ‘सितारा’ वनडे सीरीज में बिखेरेगा अपनी चमक, विराट ब्रिगेड में हुआ शामिल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड का यह ‘सितारा’ वनडे सीरीज में बिखेरेगा अपनी चमक, विराट ब्रिगेड में हुआ शामिल

नैनीताल। श्रीलंका में चल रहे टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब 20 अगस्त से शुरू होने वाले एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट ब्रिगेड में उत्तराखंड का भी एक सितारा शमिल किया गया है। नैनीताल के मनीष पांडे को भी जगह दी गई है। मनीष का चयन एक आॅलराउंडर के तौर पर किया गया है।

चोट ने किया परेशान

गौरतलब है कि श्रीलंका में 20 अगस्त से 3 सितंबर तक होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में उत्तराखंड के नैनीताल जनपद निवासी मनीष पांडे टीम इंडिया में चयन किया गया है। बता दें कि मनीष पांडे बल्लेबाजी के साथ मध्यम तेज गेंदबाजी भी करते हैं। अपने इन्हीं गुणों के कारण वे चयनकर्ताओं की पसंद बने हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब वे भारतीय टीम के लिए चयनकर्ताओं की पसंद बने हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए भी उनका चयन किया गया था लेकिन चोट की वजह से उन्हंे बाहर रहना पड़ा था। 

ये भी पढ़ें - उत्तरकाशी के इन गांवों तक पहुंचेगी संचार सुविधा, मंत्री ने दिए टावर लगाने के आदेश


आईपीएल में दिखाया जलवा

मनीष पांडे 12 वनडे और 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और एक शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं। आपको बता दें कि 14 जुलाई 2015 में उन्होंने जिम्बाब्वे में अपना डेब्यू मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय प्रशंसकों की दिलों में अपनी जगह भी बनाई। वह आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।

 

Todays Beets: