Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किडनी रैकेट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड डाॅक्टर अमित पंचकुला से हुआ गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किडनी रैकेट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड डाॅक्टर अमित पंचकुला से हुआ गिरफ्तार

देहरादून। किडनी ट्रांसप्लांट के गोरखधंधे वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने किडनी रैकेट के मास्टर माइंड डाॅक्टर अमित राउत और उसके भाई जीवन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों को हरियाणा के पंचकुला से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि अमित देहरादून स्थित गंगोत्री चेरिटेबल अस्पताल में किडनी की खरीद फरोख्त में वांटेड था। 24 सालों में वह 500 से ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट कर चुका है। उसके ज्यादातर ग्राहक विदेशी थे। डाॅक्टर अमित के इस गोरखधंधे में उसका बेटा डाॅक्टर अक्षय राउत भी साथ दे रहा था।

विदेशी नागरिकों की तलाश में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में चलाए जा रहे इस गोरखधंधे का ज्यादातर शिकार विदेशी नागरिकों को बनाया जाता था। इसमें चार विदेशी नागरिकों की मौत भी हो चुकी है। यहां बता दें कि पुलिस ने उस एंबुलेंस के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी जिसने आखिरी बार अमित को छोड़ा था। बता दें कि डाॅक्टर अमित के पास आयुर्वेद की डिग्री थी लेकिन वह धड़ल्ले से सर्जरी करता था। महज 3 महीने में ही उसने 50 लोगों का किडनी ट्रांसप्लांट कर दिया था। इस सिलसिले में वह कई बार वह जेल भी जा चुका है। इसका धंधा खाड़ी देशों तक फैला हुआ था। फिलहाल किडनी खरीदने के मामले में दून पुलिस को ओमान के उन 4 नागरिकों की भी तलाश है, जिन्होंने 28 अगस्त से 10 सितंबर के बीच यहां आकर किडनी ट्रांसप्लांट कराई थी।

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने सरकार को दिया बड़ा झटका, शिक्षा विभाग में बैकलाॅग को दो महीने में भरने के दिए आदेश


डाॅक्टर राजीव से मिलीभगत

आपको बता दें कि डाॅक्टर अमित और उसके भाई की गिरफ्तारी से उसके डाॅक्टर राजीव के साथ मिलीभगत का भी पता चल गया। नेचर विला स्थित दोनों के ठिकानों पर चार घंटे चली तलाशी के दौरान उत्तरांचल डेंटल कॉलेज और गंगोत्री चैरिटेबिल अस्पताल के बीच हुए लीज एग्रीमेंट के दस्तावेज, तीन बैंक अकाउंट समेत अमित पर दर्ज आधा दर्जन से अधिक मुकदमों से संबंधित कागजात मिले हैं। तलाशी के दौरान राजीव की पत्नी अनुपमा भी घर पर मौजूद थी।

 

Todays Beets: