Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देहरादून में अवैध निर्माण व अतिक्रमण करने वालों पर एमडीडीए की टेढ़ी नजर, दिए सील करने के आदेश 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देहरादून में अवैध निर्माण व अतिक्रमण करने वालों पर एमडीडीए की टेढ़ी नजर, दिए सील करने के आदेश 

देहरादून। शहर में गुपचुप तरीके से अवैध निर्माण कराने वालों को यह निर्माण महंगा पड़ सकता है। मसूरी-देहरादून डेवलपमेंट अथाॅरिटी (एमडीडीए) ने इस तरह के निर्माण की पहचान कर ली है। उनमें ये 6 निर्माण को सील करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा 25 के खिलाफ चालान करने के आदेश दिए हैं। एमडीडीए ने सभी जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर से ऐसे सभी निर्माणों की सूची मांगी है। 

अवैध निर्माण के खिलाफ होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि राज्य में चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। एमडीडीए के भी करीब 80 फीसदी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए थे। ऐसे में शहर में होने वाले निर्माणों की निगरानी बंद हो गई। इस मौके का फायदा उठाकर लोगों ने अवैध निर्माण करवा लिए। चुनाव के बाद अपनी ड्यूटी पर लौटे अभियंताओं से जब एमडीडीए सचिव ने सभी जेई से ऐसे अवैध निर्माण की सूची मांगी।  सूची मिलने के बाद एमडीडीए हरकत में आया और छह ऐसे निर्माणों को सील करने के आदेश दिए गए। एमडीडीए सचिव पीसी दुम्का ने बताया कि जिसने अवैध निर्माण किया होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


व्यापारी भी आगे आए

आपको बता दें कि शहर के पलटन बाजार में भी काफी अतिक्रमण हुआ है। इससे यहां के व्यापारियों को ही ज्यादा परेशानी हो रही है। सड़कों पर जाम लग जा रहा है। यातायात की समस्या को सुलझाने के लिए व्यापारी खुद ही आगे आ गए हैं। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने खुद ही बाजार में घूम-घूमकर अतिक्रमण को हटवाया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन कुछ सुरक्षाकर्मियों को लेकर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने दुकानों के बाहर लगीं ठेलियां, फड़े, स्टेंड और अन्य सामान हटवाए। पंकज मैसोन ने दुकानदारों से अपील की कि बाजार में अतिक्रमण न होने दें। 

Todays Beets: