Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब तकनीक के जरिए किसान बढ़ाएंगे पैदावार, सेटेलाइट से जमीन के बारे में ली जाएगी जानकारी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब तकनीक के जरिए किसान बढ़ाएंगे पैदावार, सेटेलाइट से जमीन के बारे में ली जाएगी जानकारी 

चंपावत। अब किसानों की मदद तकनीक के जरिए की जाएगी। केन्द्र सरकार के द्वारा शुरू की गई आधुनिक और परिष्कृत टेक्नोलाॅजी (एमपीआईबी) योजना के तहत सेटेलाइट से चुने गए क्षेत्रों में दलहन और तिलहन की खेती की जाएगी। आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले में पांच गांवों को मिलाकर एक कलस्टर बनाया गया है। इससे किसानों को अपनी खेती को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। साथ ही किसान कम मेहनत में बेहतर उत्पादन कर सकेंगे।

कलस्टर बनाकर बढ़ाई जाएगी पैदावार

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पहली बार जिले में इस योजना को लागू की है। जिले में कृषि कार्य को बढ़ावा देने और किसानों को उनकी मेहनत का लाभ दिलाने के लिए एमपीआइबी योजना शुरू की गई है। आपको बता दें कि हैदराबाद विकास संस्थान ने सेटेलाइट से खेती के लिए उपयुक्त जगहों की खोज पूरी कर ली है। फिलहाल इसके लिए पांच गांवों का चयन कर उन्हें कलस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - अब फोन के जरिए सुलझेगी छात्रों की समस्या, कुमाऊं विश्वविद्यालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इन गांवों को मिलाकर बनेगा कलस्टर


जिन गांवों को कलस्टर के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है इसमें बाराकोट ब्लॉक का बिसराड़ी, लोहाघाट का कलचैड़ा, पाटी का पटनगांव, चम्पावत का सल्ली और टनकपुर का बस्टिया गांव शामिल है। मुख्य कृषि अधिकारी आरएल चन्द्रवाल ने बताया कि सेटेलाइट से संबंधित गांवों की भौगोलिक एवं पर्यावरणीय स्थिति के साथ सिंचाई के संसाधन और भूमि की उर्वरता यानी कि जमीन किस तरह की फसल के उत्पादन के लिए उपयुक्त है इसका पता लगाया गया है।

परंपरागत अनाज की पैदावार बढ़ेगी

इन गांवों में धान, मडुवा, उड़द और गहत आदि परम्परागत खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। किसानों द्वारा उत्पादित माल को बाजार तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के साथ उन्हें बीज और खाद भी उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि विभाग के साथ सिंचाई, लघु सिंचाई, पशुपालन और सहकारिता विभाग इस कार्य में किसानों का सहयोग करेंगे। कृषि विभाग ने तो इन गांवों में किसानों को बीज बांटना शुरू कर भी दिया है।  

Todays Beets: