Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देहरादून नगर निगम अब जीपीएस से रखेगा गाड़ियों पर नजर, सफाई कर्मचारी नहीं बना पाएंगे बहाना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देहरादून नगर निगम अब जीपीएस से रखेगा गाड़ियों पर नजर, सफाई कर्मचारी नहीं बना पाएंगे बहाना

देहरादून। देहरादून शहर में कूड़ा उठाने वाले अब आनाकानी नहीं कर पाएंगे। कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर नगर निगम अब जीपीएस के जरिए नजर रखेगा। इसके जरिए निगमत घर-घर जाकर कूड़ा उठाने वाले गाड़ियांे की लोकेशन पर नजर रखेगा। शहर में कूड़ा उठान के मामले को लेकर काफी समय से विचार हो रहा था। निगम ने 45 वाहनों में जीपीएस इंस्टॉल कर दिया है। अगर कोई भी वाहन इलाके में कूड़ा उठाने नहीं पहुंचा तो उसके बारे में पता लगाया जा सकेगा। निगम के दफ्तर से ही वाहनों पर निरगानी रखी जाएगी। 

नहीं चलेगा बहाना

कूड़ा उठाने को लेकर अब निगम के कर्मचारियों का कोई बहाना नहीं चलेगा। नगर निगम के आइटी हेड मनीष पंत ने बताया कि जीपीएस सिस्टम से गाड़ियों की कुल दूरी, कौन सी गाड़ी कहां कितनी देर खड़ी रही, इस तरह की सभी जानकारी का पता चल सकेगा। कूड़ा उठाने वाले वाहनों की मॉनीटरिंग के लिए नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को यूनीक आइडी और पासवर्ड दिया गया है। 


शिकायत होगी दूर

देहरादून नगर आयुक्त रवनीत चीमा के  अनुसार, फिलहाल शहर के सभी वार्डो में 70 छोटी गाड़ियां लगी हुई हैं। घर-घर जाकर कूड़ा उठाने के लिए आठ बड़े डंपर भी हैं। आयुक्त ने बताया कि शहरवासियों व जनप्रतिनिधियों की अक्सर ये शिकायत रहती है कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए उनके इलाकों में वाहन नहीं पहुंच रहे हैं। जब कूड़ा उठान वाहन के चालक से पूछा जाता था तो वह उसी वार्ड में होने की बात कहता था। अब वाहन चालक की चोरी पकड़ में आ जाएगी। जीपीएस लगने के बाद वाहनों की हर मिनट की लोकेशन ट्रेस होती रहेगी और अगर कोई सुपरवाइजर या वाहन चालक गोलमाल करता है तो वह तुरंत पकड़ में आ जाएगा।

Todays Beets: