Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड - नैनीताल हाईकोर्ट को शिफ्ट करने पर 550 से भी कम लोगों की रायशुमारी , अधिकांश बोले - नैनीताल से बाहर हो हाईकोर्ट

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड - नैनीताल हाईकोर्ट को शिफ्ट करने पर 550 से भी कम लोगों की रायशुमारी , अधिकांश बोले - नैनीताल से बाहर हो हाईकोर्ट

नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से बाहर शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है । कोर्ट ने इस मामले में लोगों की राय को सार्वजनिक करते हुए अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है । अब इस मुद्दे पर गतिरोध पैदा होता नजर आ रहा है । असल में 551 पेजों की इस रायशुमारी में करीब 70 फीसदी लोगों का कहना है कि हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट कर देना चाहिए । अपनी राय देने वालों में अधिकांश लोग हाईकोर्ट को हल्द्वानी के रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री और रामनगर काशीपुर में भी हाईकोर्ट को शिफ्ट करने का सुझाव दे रहे हैं। वहीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कोर्ट के इस रुख को बेमतलब का करार दिया है । एसोसिएशन का कहना है कि इसते बड़े मामले में महज 550 लोगों ही राय दे पाए । इसमें भी वो लोग हैं जिनके इसमें हित सध रहे हैं और जगह विशेष के हैं।

विदित हो कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता एमसी काण्डपाल ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करने का पत्र दिया था । इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस ने इस पत्र को हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड करते हुए लोगों से सुझाव मांगे थे । पिछले कुछ समय में लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है , जिसे हाईकोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है । वहीं हाईकोर्ट को शिफ्ट करने संबंधी पत्र लिखने वाले अधिवक्ता एमसी कांडपाल का कहना है कि इस स्थान पर नेशनल लॉ विश्वविद्यालय बना दिया जाए ।


बहरहाल, इस रायशुमारी पर हाईकोर्ट एक रिपोर्ट तैयार कर पीएमओ को सौंपेगा , जिसके बाद इस संबंध में हाईकोर्ट को शिफ्ट करने न करने पर आधिकारिक रूप से कोई चर्चा होगी । वहीं बार एसोसिएसन इस मांग का विरोध कर रहा है । एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट कहते हैं कि 551 पन्नों में 550 लोगों ने भी सुझाव नहीं दिए हैं । 1.1 करोड़ से ज़्यादा लोगों वाले राज्य में इनकी राय को किसी बात का, वह भी हाईकोर्ट शिफ्ट करने को, आधार बनाना बेमतलब है। 

 

Todays Beets: