Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इस साल ‘नामिक’ होगा 'ग्लेशियर ट्रैक आॅफ द ईयर’, इन कंपनियों के जरिए करा सकेंगे बुकिंग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इस साल ‘नामिक’ होगा

देहरादून। उत्तराखंड में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं ऐसे में यहां ट्रैकिंग को बढ़ावा देने के लिए हर साल एक ट्रैक को ट्रैक आॅफ द ईयर घोषित किया जाता है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इस साल ‘नामिक’ को ‘ग्लेशियर ट्रैक ऑफ द इयर’ घोषित किया गया है। बता दें कि 8 जून से 30 जून तक ट्रैकिंग का आयोजन किया जाएगा। काठगोदाम से शुरू होने वाले ट्रैकिंग बागेश्वर, गोगिना, थलटॉप, नंदकुंड से होते हुए नामिक ग्लेशियर व्यू प्वाइंट पहुंचेगा।

गौरतलब है कि राज्य के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ट्रैक ऑफ द इयर का चयन किया गया है। हर साल नए ट्रैक रुटों का चयन किया जाता है। इसी कड़ी में इस साल नामिक ग्लेशियर का चयन किया गया है। इस तरह के आयोजनों से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोक संस्कृति का भी प्रचार प्रसार होता है।

ये भी पढ़ें - बद्रीनाथ में यात्रियों को परेशान करने वाले भिखारियों और संतों की खैर नहीं, 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि नामिक ग्लेशियर को ट्रैक आॅफ द ईयर घोषित करने से उस इलाके में होम स्टे योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। ट्रैकिंग के लिए यहां आने वाले पर्यटकों को स्थानीय लोगों के घरों में ठहराया जाएगा ताकि उन्हें भी रोजगार का जरिया मिल सके। अगर आप भी साहसिक पर्यटन में दिलचस्पी रखते हैं और यहां आना चाहते हैं तो आप उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट से बुकिंग करा सकते हैं। परिषद की ओर से चुनी गई फर्म ही बुकिंग करेंगी। पर्यटकों को पूरे रुट, ट्रैक में आवास, भोजन, ट्रैकिंग उपकरण, सुरक्षा व बचाव उपकरण की सुविधा कंपनी देगी। हर दल की अधिकतम संख्या 25 होगी।


इन तीन कंपनियों को आयोजन का जिम्मा

मैसर्स क्यूरियस इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली, मैसर्स कोस्मोस टुअर एंड एक्सपिडीशन पिथौरागढ़, बिकट एडवेंचर्स नई दिल्ली।

Todays Beets: