Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में ‘उज्जवला’ कनेक्शन में गड़बड़ी आई सामने, एजेंसियों पर लगा जुर्माना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में ‘उज्जवला’ कनेक्शन में गड़बड़ी आई सामने, एजेंसियों पर लगा जुर्माना

देहरादून। केन्द्र सरकार द्वारा गरीब लोगों को मुफ्त गैस की सुविधा देने के लिए शुरू की गई उज्जवला योजना को सिलेंडर मुहैया कराने वाली एजेंसियां ही चूना लगा रही है। मुफ्त गैस वितरण प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई हैं। हालांकि, मामला सामने आने के बाद तेल कंपनियों ने दून की करीब आधा दर्जन एजेंसियों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की गई है। जुर्माना लगने के बाद कंपनी किसी तरह की गड़बड़ी होने से पल्ला झाड़ रही है और इसे आंतरिक कार्रवाई बता रही है। 

कनेक्शन देने में गड़बड़ी

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने के लिए उज्जवला योजना शुरू की है। इस योजना के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने कनेक्शन जारी करते वक्त रसोई का फोटो खींचने, मौके पर जाकर परिवार का सत्यापन करने सहित विभिन्न पैमाने तय किए हैं लेकिन योजना शुरू होने पर संबंधित एजेंसियों ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया आर आधी-अधूरी जानकारी भरते हुए ही लोगों को उज्ज्वला योजना के कनेक्शन जारी कर दिए। केंद्र के निर्देश पर कंपनी ने एजेंसियों की ओर से जारी कनेक्शनों की जांच की तो कई एजेंसियों की लापरवाही सामने आई।

ये भी पढ़ें - बरसात के आगाज के साथ ही डेंगू का प्रकोप भी हुआ शुरू, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किए रोकथाम के उपाय


एजेंसियों पर लगा जुर्माना

आपको बता दें कि लापरवाही सामने आने पर एजेंसियों पर जुर्माना भी ठोंका गया। हालंकि कंपनी गड़बड़ी करने वाली एजेंसियों के नाम नहीं बता रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन कुमार का कहना है कि उज्ज्वला योजना के मामले में एजेंसियों पर जुर्माने की कार्रवाई के संबंध में कंपनी ने विभाग को कोई सूचना नहीं दी है। इस मामले में जल्द ही जानकरी प्राप्त की जाएगी। 

 

Todays Beets: