Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और वाहन चेकिंग के लिए लगाई 'जुगत', सृजित होंगे नए पद

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और वाहन चेकिंग के लिए लगाई

देहरादून । राज्य में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए और दूरस्थ क्षेत्रों में वाहनों की चैकिंग के लिए सरकार ने नए पद गठित करने की योजना बनाई है। इसके लिए पहली बार राज्य में मोटर वाहन निरीक्षक का नया पद सृजित होंगे। इसके तहत अब तहसील स्तर पर प्रवर्तन दलों का गठन किया जाएगा। ये चेकिंग दल मोटर वाहन निरीक्षक के निर्देशन में वाहनों की जांच करेंगे। इतना ही नहीं परिवहन विभाग के जिन कार्यालयों में ARTO चेकिंग का पद नहीं है, वहां नए पद सृजित किए जाएंगे। 

असल में पिछले कुछ समय में उत्तराखंड में विभिन्न जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं के बाद से दूरस्थ क्षेत्रों में वाहनों की जांच की व्यवस्था को लेकर सवाल उठे। पिछले साल धुमाकोट में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद ये मुद्दा गर्माया था, क्योंकि इस घटना में 48 लोगों की मौत हुई थी। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था, जिसके बाद परिहन मुख्यालय ने वाहनों की चेकिंग के लिए एक मजबूत तंत्र बनाए का प्रस्ताव शासन को भेजा था। 


परिवहन विभाग ने अभी मौजूद जिला स्तर के चेकिंग दल के बाद तहसील स्तर पर चेकिंग दल गठित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। हालांकि इस प्रस्ताव को बनाने में ही काफी समय लग गया है।

बता दें कि तहसील स्तर पर बनने वाले दल के लिए मोटर वाहन निरीक्षक जैसा पद के गठन का भी प्रस्ताव भेजा गया है। मंशा है कि कुछ जगह परिवहन कर अधिकारी-2 और कुछ स्थानों पर मोटर वाहन निरीक्षक के जरिए चेकिंग कराई जाए। तहसील स्तर पर चेकिंग दल का गठन करने के साथ ही प्रवर्तन पर्यवेक्षक, प्रवर्तन सिपाही, चालकों की संख्या भी बढ़ाने की भी योजना है।

Todays Beets: