Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग करने पर नहीं लगेगा टैक्स, क्षेत्रीय फिल्मों को मिलेगा बढ़ावा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग करने पर नहीं लगेगा टैक्स, क्षेत्रीय फिल्मों को मिलेगा बढ़ावा

देहरादून। उत्तराखंड में फिल्म निर्देशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के गैर सरकारी सदस्यों के बोर्ड को भंग कर दिया है। परिषद के उपाध्यक्ष प्रसिद्ध फिल्म व टीवी अभिनेता हेमंत पांडे और जयश्रीकृष्ण नौटियाल समेत सभी 19 सदस्यों को पदमुक्त करने के संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। सीएम ने कहा है कि टिहरी झील को फिल्म शूटिंग के लिहाज से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य देखकर देश के अधिक से अधिक फिल्म निर्माताओं को आमंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी ने इस देश के विकास में काफी योगदान दिया है और अब वक्त आ गया है कि टिहरी के विकास के लिए भी कुछ किया गया। 

युवाओं को मिलेगा रोजगार

गौरतलब है कि इन दिनों टिहरी में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के अभिनय वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग चल रही है। बता दें कि इस फिल्म में शाहिद कपूर एक गढ़वाली वकील की निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि टिहरी के खैट पर्वत से लेकर सेम मुखेम, गंगू रमोला तथा मलेथा के वीर माधो सिंह के बारे में जानकारी दी कि फिल्म निर्माण का काम शुरू होने से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। 


ये भी पढ़ें - यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे में बाल-बाल बचे उत्तराखंड के विशेष सचिव, टायर फटने से पलटी कार

फिल्मों को प्रोत्साहन

यहां बता दें कि उत्तराखंड में फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए फिल्म विकास परिषद के गैर सरकारी बोर्ड का गठन पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 24 अगस्त 2016 को किया गया था। तब फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे को इसके उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि सदस्यों में हीरा सिंह राणा, मीना राणा, उर्वशी रौतेला, कांता प्रसाद, माधवानंद भट्ट, शिव पैन्यूली, विक्की योगी, जयप्रकाश पंवार, चंद्र दत्त तिवारी, एसपीएस नेगी, कुंवर राम सिंह नेगी, सुदर्शन शाह, बाबूराम शर्मा, महेश प्रकाश, सतीश शर्मा, मनोज पांगती व संगीता ध्यानी को शामिल किया। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछले साल के आखिर में परिषद में एक और उपाध्यक्ष जयश्रीकृष्ण नौटियाल को नियुक्त किया। अब राज्य सरकार ने परिषद के गैर सरकारी बोर्ड को भंग कर दिया है। 

Todays Beets: