Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब केदारनाथ में नहीं होंगे वीआईपी दर्शन, हेली कंपनियों की बढ़ी मुश्किलें

अंग्वाल न्यूज डेस्क

अब केदारनाथ में नहीं होंगे वीआईपी दर्शन, हेली कंपनियों की बढ़ी मुश्किलें

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में अब वीआईपी दर्शन की आड़ में गलत तरीके से दर्शन नहीं करा पाएंगे। बता दें कि हेलीकाॅप्टर सेवा से आने वाले यात्रियों को अभी तक वीआईपी दर्शन करते रहे हैं लेकिन अब उन्हें आम दर्शनार्थियों की तरह ही लाइनों मंे खड़ा होना पड़ेगा। रुद्रप्रयाग की डीएम रंजना के इस निर्देश के बाद हेली कंपनियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

नहीं होंगे वीआईपी दर्शन

गौरतलब है कि अब केदारनाथ में वीआइपी दर्शन, प्रोटोकॉल के दायरे में ही कराए जाएंगे। वीआईपी दर्शन की आड़ में गलत तरीके से दर्शन कराने की शिकायत मिलने के बाद रुद्रप्रयाग की डीएम रंजना ने यह निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के बाद हेली सर्विस देने वाली कंपनियों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। डीएम ने साफ तौर पर कहा है कि वीआईपी दर्शन उन्हीं को मिलेगा जो प्रोटोकाॅल के तहत आते हैं। आमतौर पर हवाई सेवा से आने वाले यात्री श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्यालय की तरफ वाले दरवाजे से मंदिर में दर्शनों के लिए जाते हैं। जबकि आम भक्तों को दर्शनों के लिए मुख्य द्वार पर घंटों इंतजार करना पड़ता है।  ऐसे में कई बार झड़प होने की नौबत आ जाती है।

ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों में एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों की कमी को दूर करने के दिए आदेश, अति...


हवाई कंपनियों की कमाई में कमी

श्रद्धालुओं की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए डीएम ने यह निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें कि हवाई सेवाओं से आने वाले यात्रियों के सामने अब उन्हें वीआईपी गेट से दर्शन कराने के बजाय आम गेट से होकर ही जाना पड़ेगा। इसका असर हवाई सेवा देने वाली कंपनियों पर भी पड़ेगा। दरअसल वीआईपी गेट से दर्शन कराने के लिए कंपनियां यात्रियों से एक हजार रुपये अतिरक्ति लेती है। यह राशि मंदिर समिति के खाते में जाती है। डीएम के निर्देशों के बाद हवाई कंपनियों को यात्रियों के लिए घंटों रुकना पड़ेगा। इससे कंपनियों को उड़ान शेड्यूल में बदलाव करना पड़ेगा। इसका असर उनकी कमाई पर भी पड़ेगा। डीएम के निर्देश से आम भक्तों को फायदा मिलेगा और वे समय से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। 

Todays Beets: