Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बोलेंगे अंग्रेजी, निजी स्कूलों की तर्ज पर होगी पढ़ाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बोलेंगे अंग्रेजी, निजी स्कूलों की तर्ज पर होगी पढ़ाई

देहरादून। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों छात्र और छात्राओं के भी अच्छे दिन आने वाले हैं। अब इन छात्रों को भी प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर अंग्रेजी की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए सभी सरकारी और सहायता प्राप्त अशासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में मासिक परीक्षाएं होंगी। इसके साथ ही हर शनिवार को स्कूलों में ‘इंग्लिश स्पीकिंग डे’ मनाया जाएगा। शनिवार को विद्यालय की हर गतिविधि एवं आम बोलचाल अंग्रेजी में की जाएगी। 

गुणवत्ता प्रकोष्ठ भी बनाया गया

गौरतलब है कि सरकारी शिक्षकों में से ही इंग्लिश एक्सपर्ट की पहचान की जाएगी। ये एक्सपर्ट अपने संकुल और विकासखंडों में शिक्षकों को इंग्लिश स्पीकिंग डे की गतिविधियों में मदद करेंगे। आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों में छात्रों की लगातार घटती संख्या को देखते हुए सरकार की तरफ से निजी स्कूलों के नुस्खे अपनाने की सोची है। इसके तहत अब प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के सरकारी स्कूलों में हर महीने छात्रों की परीक्षा होगी।  इससे यह पता चलेगा कि कौन से छात्र ने कितना हासिल किया है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय में एक नया गुणवत्ता प्रकोष्ठ भी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - जोंटी रोड्स हुए उत्तराखंड के मुरीद, पत्नी ने जताई वेलनेस और आयुर्वेद के क्षेत्र में काम करने ...


नजदीकी स्कूलों में जांची जाएंगी कापियां 

शिक्षा सचिव डॉ भूपिंदर कौर औलख ने बताया कि सभी सरकारी ओर सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा-तीन से 12वीं तक मासिक टेस्ट होंगे। इसके जरिए एससीईआरटी डायट के माध्यम उनके प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे और काॅपियों की जांच दूसरे स्कूलों के शिक्षकों से कराई जाएगी। यहां बता दें कि चालू शैक्षिक सत्र में जनवरी और फरवरी माह के अंतिम हफ्ते में मासिक परीक्षा होगी। अगले सत्र से छमाही और वार्षिक परीक्षा को छोड़कर हर माह परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए निदेशालय स्तर से दिशा-निर्देश जारी करने को कहा गया है। 

 

Todays Beets: