Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब उत्तराखंड का हुआ होटल अलखनंदा, यूपी सरकार ने कोर्ट में दी सहमति 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब उत्तराखंड का हुआ होटल अलखनंदा, यूपी सरकार ने कोर्ट में दी सहमति 

देहरादून। उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के बीच सालों से चला आ रहा परिसंपत्ति विवाद सुलझता नजर आ रहा है। इस कड़ी में कल हरिद्वार के अलखनंदा होटल को उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया गया। यूपी सरकार की ओर से कोर्ट में इसकी सहमति दर्ज करा दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले यूपी के कब्जे वाले 36 नहरों को उत्तराखंड सरकार के हवाले किया जा चुका है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों राज्यों के बीच के परिसंपत्ति विवाद को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। 

बीन नदी पर बनेगा पुल 

गौरतलब है कि हरिद्वार स्थित अलखनंदा होटल को लेकर बड़ा विवाद चल रहा था जिसका अब अंत हो चुका है। परमार्थ निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे से संबंधित विवाद तेजी से निपट रहे हैं। दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते के बाद अब इन मामलों का जल्द निपाटारा किया जाएगा।  आपको बता दें कि सीएम ने बताया कि 36 नहरें यूपी से राज्य को मिल चुकी हैं और अब होटल अलकनंदा भी मिल गया है। सीएम ने कहा कि हरिद्वार-ऋषिकेश चीला वैकल्पिक मार्ग पर बीन नदी पर 19 करोड़ की लागत से पुल भी बनाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - शेरवुड स्कूल के 2 शिक्षकों को छात्रों के साथ लापरवाही पड़ी महंगी, अदालत ने सुनाई एक साल की सजा 


सरकार में पारदर्शिता

अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 10 महीने में 98 प्रतिशत तक भ्रष्टाचार कम हो गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राजस्व बढ़ाने को शराब की बिक्री को प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश रावत सरकार में राजकीय कोष का जितना दुरुपयोग हुआ है यह सरकार उस बर्बादी को रोकने के प्रति गंभीर है।

Todays Beets: