Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब गढ़वाल के रास्ते भी जिम काॅर्बेट आ सकेंगे पर्यटक, सुविधाओं के विकास की कवायद तेज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब गढ़वाल के रास्ते भी जिम काॅर्बेट आ सकेंगे पर्यटक, सुविधाओं के विकास की कवायद तेज

देहरादून। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की सैर पर आने वाले पर्यटकों के लिए काफी अच्छी खबर है। अब उन्हें गढ़वाल से भी असान रास्ता उपलब्ध होने वाला है। उत्तराखंड सरकार ने कोटद्वार से कॉर्बेट नेशनल पार्क को जाने वाले उत्तरी गेट के करीब  पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित कर रही है। बता दें कि पर्यटकों के रुकने से लेकर कई अन्य सुविधाओं के न होने की वजह से पर्यटक इस रास्ते का उपयोग नहीं करते हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सुविधाओं का विकास कर सरकार जल्द ही इसे पर्यटकों के लिए खोल देगी।

सफारी है मुख्य आकर्षण

गौरतलब है कि जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क की सैर पर हर साल लाखें की तादाद में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। बता दें कि काॅर्बेट पार्क में जीप और हाथी सफारी मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। यह पार्क पांच जोन में बंटा हुआ है और यहां का मुख्य आकर्षण बाघ हैं। इसके अलावा हाथी, शेर व हिरणों के झुंड समेत तमाम जानवर सफारी के दौरान पर्यटकों को रोमांचित करते हैं। फिलहाल पर्यटक यहां आने के लिए कुमाऊं मंडल के रामनगर वाले रास्ते ही प्रवेश करते हैं। हालांकि गढ़वाल के कोटद्वार के गेट से भी यहां आया जा सकता है लेकिन यहां कोई सुविधा नहीं होने की वजह से पर्यटक इस रास्ते का इस्तेमाल कम ही करते हैं।

ये भी पढ़ें - दून के एक परिवार की खुशियां बदलीं मातम में, सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे


स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

आपको बता दें कि अब उत्तराखंड सरकार ने लोगों की मांग के बाद इसकी कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में अब नार्थ गेट के आसपास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। पर्यटन विकास परिषद ने यहां पर्यटक आवास गृह के निर्माण के साथ ही छोटे-छोटे कॉटेज बनाए हैं। यहां आने वाले पर्यटकों के खाने-पीने के लिए यहां कैंटीन भी खोले जा रहे हैं। पीपीपी मोड पर चलने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सुविधाओं का विकास होने से पर्यटकों की तादाद तो बढ़ेगी ही इसके साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।   

Todays Beets: