Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजाजी टाईगर रिजर्व में बढ़ेगी बाघों की संख्या, एनटीसीए ने दी इसकी मंजूरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजाजी टाईगर रिजर्व में बढ़ेगी बाघों की संख्या, एनटीसीए ने दी इसकी मंजूरी

देहरादून। अब जल्द ही उत्तराखंड के राजाजी टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने वाली है। नेशनल टाईगर कंजर्वेशन अथाॅरिटी (एनटीसीए) ने जिम काॅर्बेट के पश्चिमी हिस्सों में बाघों को शिफ्ट करने को एनओसी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद अब उम्मीद जगी है कि राजाजी पार्क में भी बाघों की संख्या बढ़ेगी। एनटीसीए की तकनीकी कमेटी की बैठक में उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों के शिफ्ट करने पर चर्चा हुई। कमेटी ने राजाजी के पश्चिमी क्षेत्र में बाघ ले जाने को मंजूरी दे दी। इसके लिए करीब साढ़े तीन लाख के बजट का भी प्रावधान किया गया है।

नए बाघ आएंगे राजाजी

गौरतलब है कि अभी तक राजाजी के वेस्टर्न जोन में दो मादा बाघ ही हैं। आपको बता दें कि राजाजी के ईस्टर्न और वेस्टर्न जोन के बीच एक काॅरीडोर है जिस वजह से बाघ एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पाते हैं। एनटीसीए की मंजूरी के बाद राजाजी के वेस्टर्न जोन में 5 नए बाघ लाए जाएंगे। इनमें दो नर और तीन मादा बाघ शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कुछ बाघ काॅर्बेट के बफर जोन से और कुछ हरिद्वार जोन से लाए जाने हैं। पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) डीबीएस खाती ने बताया कि लंबे समय से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था। 

ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका कहीं हाथ से निकल न जाए!, केन्द्रीय टीम लेगी सुविधाओं का जायजा


इस वजह से नहीं हो पाती है ब्रीडिंग

राजाजी पार्क के वेस्टर्न और ईस्टर्न पार्ट के बीच एक काॅरिडोर है। जिस वजह से बाघ एक हिस्से से दूसरे हिस्से में नहीं आ पाते हैं। वेस्टर्न जोन में दो मादा बाघ हैं जबकि ईस्टर्न पार्ट में 113 मेल-फीमेल बाघ हैं। कॉरिडोर की वजह से वे इधर से उधर नहीं जा पाते और इसी वजह से वहां वेस्टर्न पार्ट में ब्रीडिंग नहीं हो पाती है। बाघों की कम होती संख्या को देखते हुए एनटीसीए ने बाघों की शिफ्टिंग की मंजूरी दी है।   

Todays Beets: