Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एनएच-74 के बाद प्रदेश में एक और सड़क घोटाला आया सामने, लेखा समिति ने की जांच की सिफारिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एनएच-74 के बाद प्रदेश में एक और सड़क घोटाला आया सामने, लेखा समिति ने की जांच की सिफारिश

देहरादून। उत्तराखंड में एनएच-74 मुआवजा घोटाला के बाद एक और सड़क घोटाला सामने आया है। इस बार कलियर विधानसभा क्षेत्र में बनाई गई सड़क में लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियरों के द्वारा 2 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। अब विधान सभा की लोक लेखा समिति ने इस मामले में जांच की सिफारिश की है। बता दें कि ऊधमसिंह नगर में भी राष्ट्रीय राजमार्ग-74 को चौड़ा करने के लिए ली गई जमीन के मुआवजे में बड़ा घोटाला हो चुका है जिसकी जांच चल रही है।

डीपीआर में गड़बड़ी

गौरतलब है कि पिरान कलियर में साल 2015 में एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से सड़क का निर्माण कराया गया था। सड़क निर्माण में इंजीनियरों ने सरकार के आंखों में धूल झोंकने के लिए डीपीआर में गड़बड़ी कर दी। उन्होंने डीपीआर तो घन मीटर में बनवाई लेकिन भुगतान वर्ग मीटर में कर दिया। इंजीनियरों की मिलीभगत से हुए फर्जीवाड़े के चलते ठेकेदार को 2 करोड़ चार लाख का अतिरिक्त भुगतान किया गया। 

ये भी पढ़ें - चारधाम यात्रा पर जाने वालों का अब एक ही बार होगा पंजीकरण, मिलेंगे स्मार्ट कार्ड


सेवानिवृत्त अधिकारियों की परेशानी बढ़ेगी

खबरों के अनुसार कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन की अध्यक्षता में गठित विधान सभा की लोक लेखा समिति में जब इस मामले पर चर्चा की गई तो विधायकों ने हैरत जताई और आरोपी इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सख्त नाराजगी जताई। लोक लेखा समिति ने इस पूरे प्रकरण की जांच की सिफारिश की है। यहां गौर करने वाली बात है कि एडीबी के जिस प्रोजेक्ट निदेशक चीफ इंजीनियर की देखरेख में इस सड़क का निर्माण हुआ था वे अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सरकार ने अब इसकी जांच कराने का फैसला ले लिया है ऐसे में इन अफसरों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। 

 

Todays Beets: