Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिजली कनेक्शन देने में देरी करने वालों पर निगम हुआ सख्त, जिम्मेदार अधिकारियों से वसूला जाएगा जुर्माना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिजली कनेक्शन देने में देरी करने वालों पर निगम हुआ सख्त, जिम्मेदार अधिकारियों से वसूला जाएगा जुर्माना

देहरादून। ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बिजली के कनेक्शन देने में देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी गई है। ऊर्जा निगम के बाद ऊर्जा सचिव ने भी इसके निर्देश दिए हैं कि कनेक्शन देने में देरी करने वाले अफसरों से सख्ती के साथ जुर्माने की वसूली की जाएगी। बिजली कनेक्शन में देरी को लेकर विद्युत नियामक आयोग पहले ही ऊर्जा निगम पर 6 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगा चुका है। निगम प्रबंधन भी दोषी इंजीनियरों से वसूली शुरू कर चुका है। जूनियर पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने भी निगम के इस फैसले पर अपना ऐतराज जताया है।

गौरतलब है कि इंजीनियर्स एसोसिएशन के विरोध के बावजूद ऊर्जा निगम अपने रुखपर अड़ा हुआ है। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने ऊर्जा निगम को समय पर कनेक्शन जारी किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि लगातार कनेक्शन देने में देरी की शिकायतें मिल रहीं हैं। 


ये भी पढ़ें - राज्य में स्थानीय लोग भी जुड़ेंगे बैंकों से, इन जिले में खुलेंगे तीन नए सहकारी बैंक

यहां बता दें कि ऊर्जा सचिव ने साफ कहा कि ऐसी लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और उनसे जुर्माना वसूला जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी कनेक्शन बिना मीटर के न दिया जाए।  जनता को बिजली के इस्तेमाल और उसके बिल के भुगतान के बारे में भी जागरूक किया जाए। खराब मीटरों को समय पर बदलने के साथ ही बिजली बिलों को मीटर रिडिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। 

Todays Beets: