Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM Modi अल्मोड़ा में बोले -  अब उत्तराखंड पलायन वाला नहीं बल्कि होम स्टे के व्यवसाय से स्वागत करने वाला राज्य 

अंग्वाल संवाददाता
PM Modi अल्मोड़ा में बोले -  अब उत्तराखंड पलायन वाला नहीं बल्कि होम स्टे के व्यवसाय से स्वागत करने वाला राज्य 

अल्मोड़ा । उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान हजारों की संख्या में पीएम मोदी को सुनने आई भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने युवा, जवान और मातृशक्ति को साधा । वह बोले - उत्तराखंड अब पलायन करने वाला नहीं, स्वागत करने वाला राज्य बन रहा है । मैंने होम स्टे का संचालन करने वाले पहाड़ के भाइयों बहनों से बात की थी। होम स्टे पहाड़ में उभरने वाला सबसे बड़ा व्यवसाय होने वाला है। धामी सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा दे रही है। इससे इतर , उन्होंने कांग्रेस को फिर से आड़े हाथों लिया । वह बोले - कांग्रेसी सर्जिकल स्ट्राइक, गलवान में सेना के सौर्य पर सवाल उठाते रहे । उन्होंने जनरल बिपिन रावत को गुंडा कहा , ऐसे लोगों को उत्तराखंड के लोग कभी नहीं भूलेंगे।

कांग्रेसी तो उत्तराखंड ही नहीं आ रहे 

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा - कांग्रेस पार्टी के लोग , जब कांग्रेस के पास ही नहीं आ रहे हैं, उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं, तो आप के पास कहां से आएंगे। इसलिए जब आप 14 तारीख को वोट डालने जाएंगे, तो कमल के लिए आपका हर एक वोट इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा। याद रखिएगा पहले मतदान फिर जलपान।

पुरानी सरकारों में पलायन यहां का मुद्दा था

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा - पुरानी सरकारों के समय पलायन उत्तराखंड का सबसे बड़ा मुद्दा रहा । ये चुनाव पलायन की धारणा को तोड़न और पर्यटन को बढ़ाने वाला होना चाहिए। आपको तय करना है कि पलायन कराने वाली सरकार चाहिए या फिर पर्यटन को बढ़ावा देने वाली सरकार होनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि कटारमल सूर्य मंदिर के लिए हमने काफी काम किया है। इन कार्यों को और विस्तार देंगे।  मैंने होम स्टे का संचालन करने वाले पहाड़ के भाइयों बहनों से बात की थी। होम स्टे पहाड़ में उभरने वाला सबसे बड़ा व्यवसाय होने वाला है। धामी सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा दे रही है। 


काली कमाई दिल्ली पहुंचती रहे

इस दौरान उन्होंने कहा - काली कमाई होती रहे, दिल्ली दरबार में पहुंचती रहे, पुरानी सरकारें इस बात का ध्यान रखती थीं। भाजपा की सरकार में पहली बार तस्वीर बदलने का काम हुआ। जमरानी का काम जल्द शुरू करने वाले हैं। घर घर पानी पहुंचा रहे हैं। आठ लाख घरों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। उत्तराखंड में नदियों को बचाने के लिए बसंती देवी ने जो काम किया है, इसलिए जब पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सीमा से सटे गांवों के लिए योजना

वह बोले - सीमा से सटे गांवों के विकास के लिए हमने योजना बनाई है। बजट में इसकी व्यवस्था की है। इसे हमने अजय टम्टा की सलाह पर ऐसा किया है। उन्होंने मुझे इस बात को विस्तार से समझाया था। वाब्रेंट विलेज की योजना हमने बनाई है। कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए हमने काम किया है। हमने जो काम किया है, उससे पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी काम आएगी।

विरोधी फूट डालने का काम करते हैं 

प्रधानमंत्री विपक्षी दलों पर हमला करते हुए बोले - हमारे विरोधी फूट डालने का काम करते हैं। ये कुमाऊं गढ़वाल को लड़ाते हैं, तराई-मैदान के लोगों को लड़ाते हैं। फूट डालकर लूटने का काम करते हैं। हमारे लिए पूरा उत्तराखंड एक है। उन्होंने कहा कि देवभूमि के देवतुल्य भइयों और बहनों, चारमंजिला आम सभा देख रहा हूं है। कोई कोना ऐसा नहीं दख रहा है, जहां अल्मोड़ा से लोग न आएं हों। कुमाऊं के साथ मेरी कितनी यादें जुड़ी हैं। देवभूमि उत्तराखंड का मानसखंड में, मतदाता साथियों का अभिवादन करता हूं।

pm modi in almora    modi live    modi in uttarakhand    ADR reports on Uttarakhand Assembly Elections    congress    aap    BSP    BJP    harish rawat    pushker dhami    rahul gandhi visit uttarakhand    priyanka gandhi in haridwar    Uttarakhand election news    harish rawat photo    harish rawat morphed image    harish rawat controversy    उत्तराखंड चुनाव समाचार    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव    उत्तराखंड चुनाव 2022    UK Polls    UK Polls 2022    UK Assembly Elections    UK Vidhan sabha chunav    Vidhan sabha Chunav 2022    UK Assembly Election News    UK Assembly Election Updates    aaj ki taza khabar     uttarakhand news      dehradun news    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव       कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची    उत्तराखंड कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची    कांग्रेस से उम्मीदवार    कांग्रेस प्रत्याशी    आम आदमी पार्टी    आप के उम्मीदवारों की सूची जारी      दिनेश मोहनिया       विधानसभा चुनाव 2022       देहरादून की खबरें        पुष्कर सिंह धामी       चार धाम चार काम    कांग्रेस का कैंपेन सॉंग    उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी   

Todays Beets: