Monday, November 11, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केदारनाथ के दर्शन करने कल उत्तराखंड जाएंगे पीएम, नाश्ते और खाने में परोसा जाएगा पहाड़ी जायका 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केदारनाथ के दर्शन करने कल उत्तराखंड जाएंगे पीएम, नाश्ते और खाने में परोसा जाएगा पहाड़ी जायका 

रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री कल भगवान केदार के दर्शन करने उत्तराखंड जाएंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति रुद्राभिषेक समेत अन्य पूजाओं की विशेष व्यवस्था कर रही है। प्रशासन सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने में जुटा है। मंदिर के पांच सौ मीटर के दायरे में बैरीकेडिंग की जा रही है। इसके अलावा केदारनाथ में एमआइ-17 की ट्रायल लैंडिंग भी की गई है। इसके अलावा गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने प्रधानमंत्री के नाश्ते और दोपहर के भोजन की तैयारियां कर रहा है। भोजन में गढ़वाली व्यंजन परोसने की योजना है।

सुरक्षा का खास ख्याल

गौरतलब है कि 3 मई को केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर प्रधानमंत्री यहां दर्शन करने आएंगे। मंदिर समिति को अभी प्रधानमंत्री के किसी विशेष पूजा का कार्यक्रम नहीं मिला है। फिर भी इसकी तैयारी की जा रही हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के सामने रखे जाने वाले मुद्दों को भी तैयार कर लिया है। जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक डीएस नेगी ने बताया कि प्रधानमंत्री का केदारनाथ में एक घंटे रूकने का कार्यक्रम है। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर के 500 मीटर के दायरे में बैरीकेडिंग की जा रही है। वहीं एमआई-17 की ट्रायल लैंडिंग भी कराई गई है। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में अब बिल्डरों की मनमानी नहीं चलेगी, सरकार ने किया रियल एस्टेट एक्ट लागू

विशेष पूजा की तैयारी

ऐसे में पूजा के बाद उनके लिए नाश्ते की तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन यदि कार्यक्रम में कुछ फेरबदल होता है तो इसके तहत दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का मैन्यू जीएमवीएन ने ही तैयार किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई निर्देश नहीं मिले हैं।


पीएम को मिलेगा पहाड़ी व्यंजनों का जायका

जीएमवीएन की ओर से प्रधानमंत्री के सुबह के नाश्ते और भोजन की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री को सुबह के नाश्ते में अंकुरित सलाद, सैंडविच, दलिया, ड्राई फ्रुट, जूस और कॉफी दी जाएगी। 

दोपहर का भोजन

झंगोरे (पहाड़ के विशेष चावल) की खिचड़ी, झंगोरे की खीर, मंड़ुवे के आटे की रोटी, मंडुवे की पूरी, काली दाल के पहाड़ी व्यंजन और अंकुरित सलाद उन्हें खाने में पेश किया जाएगा।  

Todays Beets: