Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्कूली बच्चे की चिट्ठी पर पीएमओ ने लिया संज्ञान, मयंक ने कहा थैंक्यू ‘मोदी अंकल’

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्कूली बच्चे की चिट्ठी पर पीएमओ ने लिया संज्ञान, मयंक ने कहा थैंक्यू ‘मोदी अंकल’

हरिद्वार। अब तक ऐसा कहा जाता रहा है कि लोग कार्रवाई होने की उम्मीद से प्रधानमंत्री कार्यालय चिट्ठियां भेजते हैं। उनपर कार्रवाई शायद ही होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री के नाम लिखी हर चिट्ठी का संज्ञान लिया जाता है। इसका उदाहरण अभी हाल ही में देखने में आया है जब हरिद्वार के एक 11 साल के बच्चे ने पीएम को पत्र लिखकर मगरमच्छ से निजात दिलाने की बात की। अब वन विभाग पीएमओ के निर्देश पर कार्रवाई कर रहे हैं।

मगरमच्छ से परेशान 

गौरतलब है कि हरिद्वार के खानपुर इलाके के लोग वहां पास के एक छोटे तालाब में रहने वाले मगरमच्छ से परेशान थे। उनलोगों ने वन विभाग से इस बाबत कई बार शिकायत भी की लेकिन विभाग ने उन लोगों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। मगरमच्छ के खौफ की वजह से इलाके के बच्चे मैदान में खेल भी नहीं पाते थे। इससे परेशान होकर इलाके के एक 11 साल के छात्र मयंक ने प्रधानमंत्री को इसके लिए चिट्ठी लिख दी। उसने चिट्ठी में मोदी अंकल लिखकर अपनी परेशानी बताई थी।


राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने का रोडमैप हो रहा तैयार, ‘टाइटेनिक’ की तर्ज पर दिखेगी टिहरी की खूबसूरती

बच्चे की चिट्ठी पर कार्रवाई

बता दें कि मयंक ने टीवी और रेडियो पर सुनी बातों के आधार पर पीएम मोदी को पत्र तो लिख दिया लेकिन कार्रवाई होगी इस बात की उम्मीद कम ही थी लेकिन चिट्ठी मिलने के बाद पीएमओ ने उसका संज्ञान लिया और वन विभाग को जरूरी निर्देश दिए। जब वन विभाग के कर्मचारियों ने इस मगरमच्छ को पकड़ने का काम शुरू कर दिया तो इलाके के लोगों को लगा कि कार्रवाई हुई है। पूछने पर कर्मचारियों ने पीएमओ से पत्र मिलने की बात की पुष्टि की। चिट्ठी पर कार्रवाई होने के बाद मयंक ने प्रधानमंत्री को थैंक्यू मोदी अंकल भी लिखा।   

Todays Beets: