Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून में दिखा पुलिस का ‘बेरहम’ चेहरा, पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून में दिखा पुलिस का ‘बेरहम’ चेहरा, पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस का एक बेरहम चेहरा सामने आया है। कैंट पुलिस ने हेलमेट न पहनने पर एक छात्र की इस कदर पिटाई कर दी कि उसके कान का पर्दा ही क्षतिग्रस्त हो गया। मेडिकल परीक्षण में इसकी पुष्टि होने पर छात्र ने एसएसपी निवेदिता कुकरेती से मिलकर मामले की शिकायत की। एसएसपी ने सीओ नेहरू कॉलोनी को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। 

गौरतलब है कि तुषार कुमार, मारवाह लॉ कॉलेज देहरादून में एलएलबी का छात्र है। उसका आरोप है कि वह गढ़ी कैंट में बाईक से जा रहा था। उसकी गलती यह थी कि उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और बुरा भला कहा। छात्र द्वारा विरोध करने पर पुलिसवालों ने बीच चैराहे पर ही उसकी पिटाई कर दी और बाद में थाने ले जाकर भी जमकर धुनाई कर दी। थाने से निकलने के बाद उसे कम सुनाई दे रहा था। दून मेडिकल कॉलेज में जांच कराने पर पता चला कि पिटाई के चलते उसके कान का पर्दा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद पूरे मामले से एसएसपी निवेदिता कुकरेती को अवगत कराया गया।

ये भी पढ़ें - तबादला निरस्त करने पर भड़के शिक्षक, सरकार पर नाइंसाफी करने का लगाया आरोप 


यहां बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब पुलिस विवादों में फंसी है। पिछले हफ्ते ही यूआईटी के पूर्व छात्र से लूट के मामले में बिंदाल चैकी पर तैनात सिपाही सुशील को निलंबित किया जा चुका है। सिपाही पर अपने एक साथी के साथ मिलकर रेसकोर्स में छात्र से लूट करने का आरोप लगा था। गौर करने वाली बात है कि राज्य में पुलिस कर्मियों की भी भारी कमी है ऐसे में दून में सीओ की कमी से अफसरों की चिंता बढ़ गई है। सीओ विकासनगर पंकज गैरोला और सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह के अवकाश पर होने और इस महीने की 31 तारीख को सीओ नेहरू कॉलोनी के सेवानिवृत्त होने के बाद स्थिति और विकट हो जाएगी। इसे देखते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर देहरादून में और सीओ तैनात करने की मांग की है।

 

Todays Beets: