Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य के इंटर काॅलेजों में प्रधानाचार्यों का ‘टोटा’ होगा खत्म, सीधी भर्ती से भरे जाएंगे 50 फीसदी पद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य के इंटर काॅलेजों में प्रधानाचार्यों का ‘टोटा’ होगा खत्म, सीधी भर्ती से भरे जाएंगे 50 फीसदी पद

देहरादून। प्रदेश के सरकारी स्कूलों और काॅलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य के इंटर काॅलेजों अब प्रधानाचार्य के खाली पड़े 50 फीसदी पदों पर सरकार सीधी भर्ती करेगी। बता दें कि फिलहाल इंटर काॅलेजों में खाली पड़े प्रधानाचार्यों के 100 फीसदी पद विभागीय प्रमोशन के जरिए भरे जा रहे हैं। प्रमोशन की प्रक्रिया से खाली पदों के न भर पाने की वजह से सरकार ने सीधी भर्ती की प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है। इस मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को इस बाबत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि राजकीय शिक्षक संघ ने इसका विरोध भी करना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि राज्य के इंटर काॅलेजों में फिलहाल प्रधानाचार्य के करीब 1250 पदों में आधे खाली हैं। करीब 673 इंटर काॅलेजों में प्रभारी प्रधानाचार्य के जरिए काम चलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग का कहना है कि प्रमोशन के नियमों को आसान बनाने के बाद ही खाली पड़े 100 फीसदी पदों को इसके जरिए भरा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - छात्रों को ज्ञान देने वाले ‘गुरु’ ही तोड़ रहे मर्यादा, सहसपुर ब्लाॅक के स्कूल में प्रधानाचार्य...


यहां बता दें कि खाली पड़े पदों को भरने का कोई रास्ता नहीं निकल पाने के बाद शिक्षा मंत्री ने प्रधानाचार्य के पदों को 100 फीसदी प्रमोशन के जरिए भरने की व्यवस्था को ही खत्म करने के निर्देश दे दिए। मंत्री अरविंद पांडे ने विभाग में प्रथम नियुक्ति, प्रमोशन व पदस्थापना में काउंसलिंग की व्यवस्था भी खत्म करने के निर्देश दिए हैं। गौर करने वाली बात है कि यह व्यवस्था कांग्रेस के शासनकाल में शुरू की गई थी जिसमें शिक्षकों की काउसंलिंग कर उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार विकल्प चुनने का मौका दिया जाता था।

प्रधानाचार्यों के 50 फीसदी पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरने की बात पर राजकीय शिक्षक संघ पूरी तरह से नाराज हो गया है। शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षा विभाग में वैसे ही प्रमोशन के सीमित अवसर हैं, ऐसे में अगर सीधी भर्ती से पदों को भरा जाता है तो इससे एलटी और प्रवक्ताओं को नुकसान होगा। संघ के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने कहा कि शिक्षा मंत्री को सभी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक के हित में यदि कड़ा फैसला लेने की जरूरत पड़ी तो संघ उससे भी गुरेज नहीं करेगा। 

Todays Beets: