Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून के प्रदीप खरोला ने किया प्रदेश का नाम रोशन, बने एयर इंडिया के नए सीएमडी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून के प्रदीप खरोला ने किया प्रदेश का नाम रोशन, बने एयर इंडिया के नए सीएमडी

देहरादून। उत्तराखंड के एक और लाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। वरिष्ठ आईएस अधिकारी प्रदीप खरोला को एयर इंडिया का नया सीएमडी बनाया गया है। दून के रहने वाले प्रदीप खरोला कर्नाटक कैडर के अधिकारी हैं। वे पिछले तीन महीने से एयर इंडिया के अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर रहे राजीव बंसल का स्थान लेंगे। खरोला की नियुक्ति से कुछ दिन पहले ही बंसल को 3 महीने का विस्तार दिया गया था। बता दें कि प्रदीप खरोला अभी बंगलुरु मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक हैं। 

कैंट के रहने वाले हैं प्रदीप

गौरतलब है कि प्रदीप खरोला को एयर इंडिया की कमान ऐसे समय में सौंपी गई है जब सरकार राष्ट्रीय विमानन कंपनी के रणनीतिक विनिवेश के तौर तरीकों को अंतिम रूप दे रही है। बता दें कि दून के गढ़ी कैंट के रहने वाले हैं और कुछ सालों तक कैंब्रियन हॉल स्कूल से पढ़ाई की। प्रदीप के पिता बीबीएस खरोला सेना से ऑर्नरी लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए हैं।

ये भी पढ़ें राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे ‘बाहरी डाॅक्टर’, दूरस्थ इलाकों में होगी तैनाती

इंजीनियर बनने की चाहत


आपको बता दें कि प्रदीप खरोला से शुरुआती शिक्षा कैंब्रियन हॉल स्कूल से करने के बाद हायर सेकेंड्री महू से की। उन्होंने वर्ष 1977 में इंदौर से बीटेक में प्रवेश करने  के बाद दिल्ली से एमटेक किया। इसी दौरान उनका अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ। प्रदीप खरोला वर्तमान में बंगलुरु रेल काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। प्रदीप खरोला की बहन ने बताया कि वह बचपन से मेधावी रहे हैं और वह इंजीनियर बनना चाहते थे। भाई के सीएमडी बनने पर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 

ये भी हैं उत्तराखंड गौरव 

बता दें कि देवभूमि के सपूतों ने देश के महत्वपूर्ण पदों पर नेतृत्व कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। आज आर्मी चीफ विपिन रावत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी, डीजीएमओ अनिल भट्ट और रॉ चीफ अनिल धस्माना भी उत्तराखंड से ही हैं।

Todays Beets: