Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के ‘प्रदीप’ ने महाराष्ट्र के संतोष का तोड़ा रिकाॅर्ड, साइकिल से यात्रा का बनाया नया कीर्तिमान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के ‘प्रदीप’ ने महाराष्ट्र के संतोष का तोड़ा रिकाॅर्ड, साइकिल से यात्रा का बनाया नया कीर्तिमान

देहरादून। साइकिल से दुनिया नापने की इच्छा रखने वाले उत्तराखंड के प्रदीप राणा ने एक नया रिकाॅर्ड बनाया है। प्रदीप ने 116  दिनों में 15,280 किलोमीटर की यात्रा कर महाराष्ट्र के संतोष के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि संतोष ने 15,222 किलोमीटर की यात्रा की थी। प्रदीप इन दिनों हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हैं जहां से नाहन, पावंटा साहिब होते हुए वे दून पहुंचेंगे। 

संतोष का रिकाॅर्ड तोड़ा

गौरतलब है कि प्रदीप राणा मूल रूप से बागेश्वर के गरुड़ गांव के रहने वाले हैं और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में बीएससी आईटी के छात्र हैं। बता दें कि प्रदीप ने कुछ समय पहले ही साइकिल यात्रा का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने की ठानी थी। प्रदीप ने 23 मई को देहरादून से स्कॉल साइकिल पर यात्रा की शुरुआत की थी और 116 दिनों की यात्रा के बाद वे पालमपुर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल महाराष्ट्र के संतोष ने इतने ही दिनों में 15,222 किलोमीटर का सफर तय किया था अब वे 15,280 किलोमीटर का सफर तय कर उनका रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। दून  पहुंचने के बाद प्रदीप गढ़वाल और कुमाऊं मंडल का भी साइकिल से ही दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें - राज्य में हुआ पलायन आयोग का गठन, गांवों के खाली होने के कारणों का लगाया जाएगा पता 

130 किलोमीटर का रोजाना सफर


प्रदीप औसतन 110 से 130 किमी तक साइकिल रोज चला रहे हैं। सुबह सात से नौ बजे तक साइकिल चलाते हैं और इसके बाद ब्रेकफास्ट करते हैं। दोपहर दो बजे तक लगातार साइकिल चलाने के बाद लंच करते हैं। शाम को अंधेरा होने से पहले वह सुरक्षित जगह पर पहुंचने की कोशिश करते हैं।

इन राज्यों की यात्रा

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, दादर नगर हवेली, गोवा, आंध्र प्रदेश और राजस्थान  

Todays Beets: