Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार के रवैये से नाराज प्राईवेट स्कूल आज मनाएंगे काला दिवस, करेंगे कार्यबहिष्कार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार के रवैये से नाराज प्राईवेट स्कूल आज मनाएंगे काला दिवस, करेंगे कार्यबहिष्कार

देहरादून। उत्तराखंड में चलने वाले सभी निजी स्कूल गुरुवार को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाएंगे। इसके लिए स्कूलों के शिक्षक और संचालक हाथों पर काली पट्टी बांधकर कार्यबहिष्कार करेंगे। बता दें कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई छात्र की हत्या के बाद राज्य के सभी प्राईवेट स्कूलों पर राज्य सरकार ने शिकंजा कस दिया था और छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई नए नियम भी बना दिए थे। प्राईवेट स्कूलों के संचालक सरकार की इस बात का ही विरोध कर रहे हैं।

परेशान करने वाला कदम

गौरतलब है कि प्रिंसिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने इस बात का खुलासा किया है कि वे अपने संसाधनों के आधार पर छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की कोशिश करते हैं। इसके बाद भी किसी एक घटना की वजह से पूरे समुदाय को दोषी मान लिया जाता है।  प्रिंसिपल्स एसोसिएशन ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई छात्र की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना बिल्कुल निंदनीय है और नहीं होनी चाहिए। ऐसे मामले होने पर प्रशासन द्वारा स्कूल के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाती है। इतना ही नहीं स्कूलों पर कई अव्यवहारिक नियम भी थोप दिए जाते हैं। निजी स्कूलों के खिलाफ ऐसा रवैया अपनाया जा रहा है, जैसे सभी ऐसी घटनाओं में संलिप्त हों। उन्होंने कहा कि स्कूलों द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए गए हैं और इनकी निरंतर समीक्षा से किसी स्कूल ने इंकार नहीं किया है लेकिन स्कूल में किसी भी तरह की घटना होने पर प्रधानाचार्य या प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देना उत्पीड़न करने वाला कदम है। 

ये भी पढ़ें - पर्यावरण संरक्षण के नाम पर गोरखधंधा करने वाले एनजीओ पर कसेगा शिकंजा, वन विभाग कर रहा तैयारी 


निजता का हनन

आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि एक घटना के आधार पर सभी को अपराधी मान लेना सही बात नहीं है। स्कूलों में शिक्षकों का फोटोयुक्त प्रोफाइल, आधार व फोन नंबर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने को भी उन्होंने निजता का हनन बताया है। कश्यप ने कहा कि निजी स्कूल में नियमित रूप से पीटीएम होती हैं और शिक्षक-अभिभावक लगातार मिलते हैं। प्रिंसिपल्स एसोसिएशन ने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। 

Todays Beets: