Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीला प्लांट में वाॅल फटने से बिजली उत्पादन ठप, लोगों को परेशानियों का सामना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीला प्लांट में वाॅल फटने से बिजली उत्पादन ठप, लोगों को परेशानियों का सामना

हरिद्वार। उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद बिजली की समस्या भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सोमवार को हरिद्वार के चीला पावर प्लांट में वाॅल फटने से कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गई। वाॅल्व के फटते ही पानी का तेज बहाव प्लांट के अंदर आ गया जिससे 144 मेगावाॅट प्लांट में बिजली का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया। बिजली का उत्पादन ठप होने से प्रदेश में लोगों को बिजली की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। 

गौरतलब है कि राज्य में इन दिनों भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। सोमवार की सुबह चमोली जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मौसम की मार झेल रहे प्रदेश के लोगांें को चीला पावर प्लांट में वाॅल के फटने से अब बिजली की समस्या भी झेलनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि चीला जल विद्युत परियोजना के विद्युत गृह में लगी चार नंबर टरबाइन का वॉल अचानक फट गया। जिससे पानी का प्रेशर इस वॉल से निकलने लगा और पूरा विद्युतगृह पूरी तरह से पानी से भर गया जिससे उत्पादन ठप हो गया।  

ये भी पढ़ें - चमोली में बादल फटा, 10 दुकानों समेत 5 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, कई मवेशी भी दबे


यहां बता दें कि कर्मचारियों ने किसी तरह इमरजेंसी शटडाउन लेकर चारों टरबाइनों को बंद कर दिया है लेकिन वाॅल फटने की वजह से हो रहे रिसाव को अभी तक नहीं रोका जा सका है। प्लांट के अंदर आए पानी से चारों टरबाइनें और मशीनें करीब आधी से अधिक डूब गई हैं। जलविद्युत निगम ने भीमगौड़ा बैराज हरिद्वार को अलर्ट कर पानी के नियंत्रण के लिए सूचना भेज दी है। जल विद्युत गृह में आई तकनीकी खराबी की सूचना पाकर अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी प्लांट में आई खराबी को ठीक करने में जुटे हुए हैं। 

 

Todays Beets: