Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वेब पोर्टल को सीएम के निजी सचिव के द्वारा यौन उत्पीड़न की खबर चलाना पड़ा महंगा, 5 लाख के मानहानि का नोटिस जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वेब पोर्टल को सीएम के निजी सचिव के द्वारा यौन उत्पीड़न की खबर चलाना पड़ा महंगा, 5 लाख के मानहानि का नोटिस जारी

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के निजी सचिव सुदेश कुमार जोशी ने अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न की खबर चलाने पर बेव पोर्टल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव सुरेश चंद जोशी ने वेब पोर्टल के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी है। शहर की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि मामले में प्राथमिक जांच की जा रही है, जल्द ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि जोशी ने पोर्टल को 5 लाख रुपये की मानहानि का नोटिस भी भेजा है।  

गौरतलब है कि एक वेब पोर्टल ने रविवार की रात को ‘सचिवालय के अफसर ने किया यौन उत्पीड़न’ के नाम से एक समाचार चलाया था। इसके साथ में एक युवती का शिकायती पत्र भी अपलोड किया गया था। इस पत्र में युवती ने सुदेश कुमार जोशी पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सीएम के निजी सचिव ने इस खबर के संज्ञान में आते ही पुलिस में इसकी शिकायत की। उन्होंने अपनी तहरीर में कहा कि पत्र में किसी के हस्ताक्षर नहीं है। 

ये भी पढ़ें - चंपावत की ईश्वरी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, 9वें कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक


यहां बता दें कि उन्होंने कहा कि पत्र में जिस महिला के बारे में बताया गया है उसे तो वे जानते भी नहीं हैं। सुरेश चंद जोशी ने एसएसपी से पोर्टल के खिलाफ आईटी एक्ट एवं प्रतिष्ठा धूमिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि इसी वेब पोर्टल के खिलाफ अक्टूबर में सरकार की ओर से भी एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें पोर्टल के द्वारा सीएम और गौतम अडानी की एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें उद्योगपति गौतम अडानी को सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए दिखाया गया था। सरकार की ओर से कहा गया था कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने के बाद प्रसारित किया गया है। फिलहाल वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।  

गौर करने वाली बात है कि फिलहाल सीएम के निजी सचिव से जुड़ा मामला मुख्य सचिव तक पहुंच चुका है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार के नाम भेजे पत्र पर किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं। खबरों के अनुसार मुख्य सचिव ने इस पत्र को परीक्षण के लिए अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश के पास भेज दिया है।  

Todays Beets: