Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पहाड़ को हरा-भरा बनाने में जुटे दिल्ली  के ‘रामचंद्र’, अपने खर्चे पर बनवाए 50 से ज्यादा चाल-खाल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पहाड़ को हरा-भरा बनाने में जुटे दिल्ली  के ‘रामचंद्र’, अपने खर्चे पर बनवाए 50 से ज्यादा चाल-खाल 

देहरादून। पर्यावरण संरक्षण की सोच और देवभूमि को हरा-भरा करने का जज्बा रामचंद्र वीरवानी को उत्तराखंड खींच लाया। यहां से ताल्लुक नहीं रखने के बावजूद रामचंद्र ने यहां पर्यावरण की रक्षा के लिए न सिर्फ पेड़ लगाए बल्कि कई खाल और चैकडैम भी बनवाए। राज्यसभा के निदेशक पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए रामचंद्र वीरवानी यह काम ठेके पर देने या किसी के जरिए कराने के बजाय खुद मजदूरों से करवाते हैं। उत्तराखंड की एक संस्था के बुलावे पर आए रामचंद्र वीरवानी ने प्रदेश के कई इलाकों को हरा-भरा बना दिया। उनका यह प्रयास राज्य सरकार और प्रदेश के लोगों के लिए के मिसाल है। 

पर्यावरण संरक्षण का काम

गौरतलब है कि रामचंद्र वीरवानी मूल रूप से दिल्ली के द्वारका इलाके के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि देश ने उन्हें बड़ा पद, नाम और पेंशन की सुविधा दी है। ऐसे में सेवानिवृत्ति के बाद उनकी भी जिम्मेदारी है कि समाज को कुछ वापस किया जाए। पर्यावरण से लगाव उन्हें उत्तराखंड खींच लाया। रामचंद आज राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर मजदूरों के साथ खड़े होकर अपने खर्च से चाल-खाल (खाव) और चेकडैम बनाने जैसा चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे हैं। पहाड़ों से सीधा संबंध न होने के बावजूद दिल्ली से आकर जल, जंगल और जमीन को बचाने की ऐसी पहल पर्यावरण संरक्षण को लेकर उनके गहरे लगाव को ही दर्शाता है।

ये भी पढ़ें - उत्तरकाशी जिले में बढ़ रहा अज्ञात बीमारी का प्रकोप, एक सप्ताह में चार बच्चों की हुई मौत


पानी की कमी को दूर करने के लिए चाल-खाल

आपको बता दें कि वीरवानी द्वारहाट के नट्टागुल्ली, बिठोली, दूनागिरी, कांडे और नागार्जुन में अपने खर्च पर अब तक करीब 50 खाल और कुछ चेकडैम बनवाए हैं। वे किसी संस्था और व्यक्ति को धनराशि देने के बजाय अपने हाथ से सीधे मजदूरों को भुगतान करते हैं। वे जहां कहीं भी खाली जमीन देखते हैं उसे हरा-भरा बनाने में जुट जाते हैं लेकिन वहां पानी की कमी के चलते ठीक से पेड़ों की देखभाल न होने के बाद उन्होंने चाल-खाल बनवाने का निर्णय लिया। द्वारहाट के अलावा ऋषिकेश और गंगोलीहाट में भी कुछ खाल बनवाए। उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश की फोकनार की पहाड़ी और बालाघाट में भी उन्होंने पौधरोपण किया और खाल बनवाए। 

Todays Beets: