Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बेरोजगार नौजवानों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, फायर और उद्यान विभाग में आज से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बेरोजगार नौजवानों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, फायर और उद्यान विभाग में आज से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

देहरादून। सरकार उत्तराखंड के नौजवानों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर देने जा रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के अंतर्गत फायर और उद्यान विभाग के 245 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि आवेदक 15 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं। आइए हम आपको बता दें कि इन पदों पर नौजवान किस तरह से आवेदन कर सकते हैं।

इन विभागों में हैं खाली पद

गौरतलब है कि अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 19, पुलिस दूर संचार विभाग में रेडियो अनुरक्षण अधिकारी के 11, रेडियो केंद्र अधिकारी के 17 और उद्यान एवं खांद्य प्रसंस्करण विभाग में निरीक्षक-प्रशिक्षक के 13, औद्योनिक विकास शाखा वर्ग-2 के 139, औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-3 के (पर्यवेक्षक) के 44 और अधीनस्थ सेवा वर्ग-2 के दो पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - पौड़ी की अदालत ने यूपी के विधायक को भेजा जेल, पंचायत सदस्यों के अपहरण का मामला

ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन करने क इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए आयोग की वेबसाइट  ूूूण्ेेेबण्नाण्हवअण्पद पर 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  अगर किसी दो पदो ंके लिए समान शैक्षिक योग्यता रखी गई है तो दोनांे पदो ंके लिए अलग-अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं है।  आवेदन की फीस 300 रुपये तय की गई है। यह शुल्क आवेदक को नेट बैकिंग,डेबिट कार्ड या ई-चालान से फीस जमा करानी होगी। 

आयु सीमा 21 से 42 वर्ष

बता दें कि उपरोक्त सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है। अग्निशमन विभाग के रिक्त पदों के लिए भौतिकी और गणित विषय के साथ स्नातक डिग्री धारक ही आवेदन कर पाएंगे। उद्यान विभाग के पदों के लिए कृषि, हॉर्टिकल्चर, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान में स्नातक डिग्री होना जरूरी है।

Todays Beets: