Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चमोली के देवर वार्ड में मतपत्रों पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर गायब, आज हो रहा दोबारा मतदान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चमोली के देवर वार्ड में मतपत्रों पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर गायब, आज हो रहा दोबारा मतदान

चमोली। स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद आज चमोली नगर पंचायत पोखरी के देवर वार्ड में फिर से मतदान कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में मतदाता सुबह 8 बजे से ही मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।  बता दें कि इस वार्ड में 528 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। खबरों के अनुसार सुबह से अब तक 12 फीसदी मतदान हो चुका है। बता दें कि चमोली जिले की नगर पंचायत के पोखरी देवर वार्ड में मत पत्रों की गिनती के दौरान पाया गया कि करीब 400 पत्रों पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर नहीं लगी थी। इसका विरोध होने के बाद वहां दोबारा मतदान कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि मतदान खत्म होने के बाद आज ही यहां के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि देवर वार्ड के 400 मतपत्रों पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर न होने से सभी मतपत्र अवैध घोषित किए गए हैं। इसके बाद मतदान अभिकर्ताओं ने चुनाव रद्द कर पुनर्मतदान की मांग उठाई थी। 

ये भी पढ़ें - कर्णप्रयाग में कार गिरी 250 फीट गहरी खाई में, चालक की मौत अन्य गंभीर रूप से घायल


यहां बता दें कि जिला अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग से दोबारा मतदान कराने की अनुमति मांगी थी। वहां से अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को देवर वार्ड में दोबारा मतदान कराया जा रहा है। आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दौरान काशीपुर के एक वार्ड में भी पुनर्मतदान कराया जा चुका है।

गौर करने वाली बात है कि मतपत्रों पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर नहीं होने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया पोलिंग बूथ देवर के पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के निर्देश पहले ही जारी कर चुकी हैं। इसके अलावा पोलिंग पार्टी के अन्य कर्मचारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। नगर पंचायत पोखरी में 3376 मतदाताओं में से 2411 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Todays Beets: