Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रुद्रप्रयाग जा रही मैक्स खेड़ीखाल के करीब अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे सड़क पर गिरी , 4 लोगों की मौत 7 घायल

अंग्वाल संवाददाता
रुद्रप्रयाग जा रही मैक्स खेड़ीखाल के करीब अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे सड़क पर गिरी , 4 लोगों की मौत 7 घायल

रुद्रप्रयाग । प्रदेश के रुद्रप्रयाग - बौंठा-तूना मोटर मार्ग पर बुधवार को स्थानीय सवारियों को लेकर जा रही मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना का कारण सड़क पर पड़े कीचड़ के चलते मैक्स वाहन के पहिये का स्लिप हो जाना था, जिसके चलते वाहन 100 मीटर नीचे सड़क पर जा गिरा। इस घटना में जहां 4 लोगों की मौत हो गई , वहीं सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिनमें से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को एक दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।  

जानकारी के मुताबिक , रुद्रप्रयाग से शिक्षकों को लेकर एक मैक्स वाहन सुबह 8 बजे खेड़ीखाल पहुंचा। यहां शिक्षकों को उतारने के बाद मैक्स वाहन के चालक ने स्थानीय सवारियों को वाहन में बैठा लिया। लेकिन खेड़ीखालम के करीब सड़क पर मौजूद कीचड़ में इस वाहन का पहिला फिसलने लगा, जिसके चलते वाहन एकाएक अनिंयत्रित होकर 100 मीटर नीचे सड़क पर आ गिरा। इस दुर्घटना में जहां 4 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंची । तब तक इस हादसे में घायल 15 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र ताजबर सिंह, निवासी घंडियाल्का , 31 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र बलवंत सिंह, निवासी खेड़ी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल में भर्ती करवाए गए 55 वर्षीय भागवत सिंह , निवासी ग्वेफड ने जिला अस्पताल और 40 वर्षीय चालक जगदीश सिंह पुत्र शंभू सिंह निवासी ग्वेफड ने हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।


वहीं इस घटना में ग्राम खैड़ी निवासी 21 वर्षीय अजय पुत्र राकेश सिंह , 36 वर्षीय विनोद सिंह पुत्र सलोप सिंह निवासी घंडियाल्का , 42 वर्षीय आलम सिंह निवासी घंडियाल्का , 70 वर्षीय दीवान सिंह निवासी क्यार्की , 35 वर्षीय देवेंद्र सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी खैड़ी , 16 वर्षीय शिवानी पुत्री ताजबर सिंह , निवासी घंडियाल्का , 30 वर्षीय हेमा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी खैड़ी घायल हो गए हैं।

 

Todays Beets: