Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रुद्रपुर - अनियंत्रित कंटेनर ने 4 युवतियों को रौंदा , 2 की मौत , 2 गंभीर रूप से घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क

रुद्रपुर - अनियंत्रित कंटेनर ने 4 युवतियों को रौंदा , 2 की मौत , 2 गंभीर रूप से घायल

रुद्रपुर । एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने सोमवार सुबह चार युवतियों को रौंद दिया । इस घटना में जहां दो युवतियों की मौत हो गई है , वहीं दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । वारदात को अंजाम देने के बाद कंटेनर का चालक फरार हो गया है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस दुर्घटना में मारी गई दोनों युवतियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इस घटना के विरोध में पीड़ित परिवार ने जाम लगा दिया । पुलिस वालों ने परिजनों को समझाने के बाद वहां लगा जाम खुलवाया ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक , सेठी कॉलोनी, बिलासपुर, यूपी निवासी सकेन्द्र सैनी इलाके में मजदूरी करते हैं। उसकी 18 वर्षीय बेटी पुनीता और 25 वर्षीय बेटी डॉली भी मजदूरी का काम करती थीं । सोमवार सुबह वह भवन निर्माण में कॉलोनी की खुशबू और एक अन्य युवती के साथ काम पर जा रही थीं। जैसे ही वह हाईवे पार कर रहे थीं तभी गदरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कन्टेनर ने चारों को रौंद दिया। इससे सुनीता ओर उसकी बहन डॉली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खुशबू सहित दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद चालक कन्टेनर छोड़ मौके से फरार हो गया। इससे हाईवे में जाम लग गया।

पुलिस के अनुसार , घायलों को जहां निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है , वहीं सड़क दुर्घटना में मारी गई दोनों बहनों के शव का पोस्मार्टम करवाने के बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है । वहीं घायल युवतियों की हालत भी गंभीर बनी हुई है । पुलिस ने कंटेनर छोड़कर भागे चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है ।


 

 

 

Todays Beets: