Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में 19 सितंबर से थम जाएगा रोडवेज का पहिया, आम लोगों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में 19 सितंबर से थम जाएगा रोडवेज का पहिया, आम लोगों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना 

देहरादून। प्रदेश की परिवहन व्यवस्था एक बार फिर से चरमरा सकती है। सातवें वेतनमान एवं अन्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने 19 सितंबर से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कर्मियों ने कहा कि समझौते के अनुसार उन्हें 25 अगस्त तक सातवां वेतनमान देने का आश्वासन दिया था लेकिन  कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी नहीं दी गई। ऐसे में समस्त रोडवेज कर्मी 19 सितंबर की रात से हड़ताल और चक्का जाम करने का फैसला लिया है। रोडवेज कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

सिर्फ आश्वासन मिला

गौरतलब है कि रोडवेज के कर्मचारी काफी समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा चुके हैं। सरकार की तरफ से उन्हें अब तक सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। बता दें कि सातवें वेतनमान की मांग पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गत 3 अगस्त को महारैली निकालकर सचिवालय घेराव का किया था, लेकिन सरकार ने एक दिन पहले कर्मचारियों को मना लिया। इसके बाद वे 13 अगस्त को हड़ताल पर जा रहे थे लेकिन सरकार ने एक बार फिर से उन्हें आश्वासन देकर मना लिया। 

ये भी पढ़ें - अप्रशिक्षित शिक्षकों के मानकों में हुआ बदलाव, बीएड डिग्री धारकों को करना होगा 6 महीने का कोर्स

करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

यहां आपको बता दें कि अब सरकार के रवैये से नाराज कर्मचारियों ने परिवहन सचिव को इस बात का नोटिस दिया है कि अब वे सरकारी झांसे में नहीं आएंगे। कर्मचारियों ने आने वाले 19 सितंबर की आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। 

कर्मचारी यूनियन भी आई साथ

सातवें वेतनमान की मांग को लेकर शुरू हुई लड़ाई में रोडवेज यूनियन एक हो गए हैं। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने भी बेमियादी हड़ताल को समर्थन देकर इसमें शामिल होने की बात कही है। यूनियन के प्रांतीय महामंत्री अशोक चैधरी ने कहा कि सातवें वेतनमान की समस्या का हल अब व्यापक आंदोलन से ही निकलेगा। 


रोडवेज कर्मियों की मांगें

-राज्य कर्मियों की तरह रोडवेज में भी सातवां वेतनमान दिया जाए।

-विशेष श्रेणी के कर्मियों को संविदा में परिवर्तित किया जाए।

-सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मियों के देय का तत्काल भुगतान हो।

-मृत कर्मियों के आश्रितों को लंबित देय का भुगतान किया जाए।

-राज्य कर्मियों की तरह निगम कर्मियों को पदनाम के अनुरूप वेतन का लाभ दें।

-परिवहन निगम के संगठनात्मक ढांचे का पुनर्गठन किया जाए।

-सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के 49 करोड़ और आपदा के 22 करोड़ रुपये का तत्काल भुगतान किया जाए। 

 

Todays Beets: