Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बेरोजगार नौजवानों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10 अक्टूबर को आयोजित होगा रोजगार मेला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बेरोजगार नौजवानों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10 अक्टूबर को आयोजित होगा रोजगार मेला

देहरादून। प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के लिए खुशखबरी है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अपने परिसर में 10 अक्टूबर को मेगा रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। इसमें कई जानी-मानी कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं। ये कंपनियां करीब 1000 पदों के लिए नौजवानों की नियुक्ति करेगी। इसमें पुरुष और महिला दोनों आवेदक भाग ले सकते हैं। फोर्टिस हेल्थ केयर कंपनी सिर्फ महिलाओं की भर्ती करेगा। 

पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं आवेदन

गौरतलब है कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक आवेदक 10 अक्टूबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में होने वाले रोजगार मेले में देश की 12 कंपनियां शिरकत करने वाली हैं। इसमें मेले में सीधे साक्षात्कार के जरिए युवाओं का चयन किया जाएगा। फोर्टिस केयर कंपनी को छोड़कर सभी कंपनियां पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थियों की नियुक्ति करेगा। 

ये भी पढ़ें - साल 2018 के आखिर तक प्रदेश के सभी गांव होंगे रोशन, केन्द्र ने दिए काम में तेजी लाने के निर्देश

शैक्षणिक योग्यता


आवेदन करने वाले नौजवानों के लिए 17000 रुपए का वेतनमान और आयु सीमा न्यनूतम 18 वर्ष रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता जीएनएम और बीएससी नर्सिंग निर्धारित है। जबकि दून की जी4एस सिक्योरिटी कंपनी और टीएचआर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मात्र पुरुष अभ्यर्थियों को ही मौका देगी। इसमें 90 पद निर्धारित हैं और हाईस्कूल पास के साथ आयु सीमा 18-40 वर्ष रखी गई है। वेतनमान 8750-15000 रुपए प्रतिमाह निर्धारित है। 

ये कंपनियां लेंगी साक्षात्कार

टाटा मोटर्स लिमिटेड रुद्रपुर, जैनसेंस इंटरनेशनल लिमिटेड दून, शाही एक्सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, ऐजेस कस्टमर सपोर्ट सर्विस लिमिटेड दून, करिअर ट्री रुद्रपुर, इनोव सोर्स सर्विस दून लिमिटेड, जी4एस सिक्योरिटी दून, टीएचआर प्राइवेट लिमिटेड, फोर्टिस हेल्थ केयर, यूरेका फोब्स, सोलटेक और फेवसोल कंपनियां रोजगार मेला में प्रतिभाग करेंगी। 

Todays Beets: