Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपना ‘कुनबा’ बढ़ाने की तैयारी में जुटी कांग्रेस में तेज हुई अंदरूनी कलह, नेता ने दी पार्टी छोड़ने की चेतावनी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपना ‘कुनबा’ बढ़ाने की तैयारी में जुटी कांग्रेस में तेज हुई अंदरूनी कलह, नेता ने दी पार्टी छोड़ने की चेतावनी 

देहरादून। राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए दूसरी पार्टी के नेताओं को अपने साथ जोड़ने में जुटी कांग्रेस में अंदरूनी कलह तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के आरएसएस नेता हेमलाल आर्य को 19 जून को कांग्रेस में शामिल किया जा रहा है। इस बात को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है। सरिता आर्य का कहना है कि अगर ऐसा किया जाता है तो पार्टी तक छोड़ सकती हैं। इसके लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को खत भी लिखा है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से भी साफ कह दिया गया है कि पार्टी के फैसले को पलटा नहीं जा सकता है।

गौरतलब है कि राज्य में कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए अपना कुनबा बढ़ाने की तैयारी मंे जुटी है। इसके लिए आरएसएस के नेता को भी अपने साथ मिलाने से कोई परहेज नहीं किया जा रहा है लेकिन पार्टी  के अंदर इसका विरोध भी शुरू हो गया है। हल्द्वानी से आरएसएस के नेता हेमलाल आर्य 19 जून को कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के दवाब में हेमलाल आर्य को पार्टी मंे शामिल किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - पर्यटकों की भीड़ से फूला नैनीताल का दम, गाड़ियों के प्रवेश पर लगाई गई रोक

यहां बता दें कि हेमलाल आर्य को पार्टी में शामिल करने पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने इसका जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया है। सरिता आर्य ने कहा कि वे 2 बार हेमलाल आर्य के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं, अब पार्टी उस नेता को अपने में शामिल करने जा रही है जो मेरी हार का कारण बना। सरिता आर्य ने इंदिरा हृदयेश पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनके दवाब में आरएसएस नेता को पार्टी में शामिल किया जा रहा है। सरिता आर्य ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भी लिखा लेकिन प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी के फैसले को पलटा नहीं जा सकता है। अब सरिता सिंह ने कहा कि वे 19 जून को दिल्ली जाकर आलाकमान के सामने अपनी बातों को रखेंगी।   


महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि हेम लाल आर्या की ज्वाइनिंग के संबंध में मेरी कोई सहमति नहीं ली गई है। इसके बावजूद यदि उन्हें पार्टी में शामिल किया जाता है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं पार्टी संगठन के कार्य की वजह से 19 को उत्तराखंड से बाहर हूं। मेरी गैरमौजूदगी में उनकी ज्वाइनिंग कराई जाती है, तो इससे गलत संदेश ही जाएगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह  कहना है कि जिस भी व्यक्ति का राहुल-सोनिया जी में विश्वास है, उसके लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं। हम हेम लाल आर्या को कार्यकर्ता बतौर पार्टी में शामिल कर रहे हैं। कोई पद नहीं दे रहे हैं, ऐसे में किसी को क्या दिक्कत हो सकती है। किसी की ज्वाइनिंग हल्द्वानी में हो या कहीं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 

 

Todays Beets: