Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मंदिर निर्माण पर सत्यमित्रानंद गिरि महाराज का बड़ा बयान, मुस्लिम मंदिर बनवाएं तो मस्जिद वे बनवा देंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मंदिर निर्माण पर सत्यमित्रानंद गिरि महाराज का बड़ा बयान, मुस्लिम मंदिर बनवाएं तो मस्जिद वे बनवा देंगे

हरिद्वार। राममंदिर निर्माण विवाद के बीच भारत माता मंदिर के संस्थापक और पूर्व शंकराचार्य पद्मभूषण सत्यमित्रानंद गिरि महाराज (86) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे मंदिर निर्माण के लिए 6 दिसंबर से हरकी पैड़ी पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग की खुदाई में भी यह बात साफ हो चुका है कि वहां राम मंदिर था। ऐसे में अगर मुस्लिम पक्षकार अपना बड़ा दिल दिखाते हैं तो मस्जिद निर्माण की जिम्मेदारी उनकी है। इसके लिए जिस भी चीज की जरूरत होगी भारत माता मंदिर की ओर से मुहैया कराया जाएगा। 

गौरतलब है कि पूर्व शंकराचार्य सत्यमित्रानंद गिरी ने कहा कि अगर राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या मक्का, वेटिकन सिटी या किसी अन्य तीर्थ में बनेगा? यहां बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर साधु संतों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। मंदिर निर्माण को लेकर अनशन कर चुके संत परमहंस दास ने तो मंदिर निर्माण नहीं होने पर आत्मदाह तक करने की चेतावनी दी है। इसके बाद सत्यमित्रानंद ने भी इसे और हवा दी है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए वे 6 दिसंबर से हरकी पैड़ी पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। 

ये भी पढ़ें - बाबा केदार के दर्शन करेंगे पीएम मोदी, हर्षिल वैली में जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली  


यहां बता दें कि भाजपा के नेता भी मंदिर निर्माण पर कई तरह के बयान दे रहे हैं। मंगलवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाएंगे और वहां उनके साथ दक्षिण कोरिया की पहली महिला भी होंगी। करीब 3 लाख से ज्यादा दिए एक साथ जलाकर विश्व रिकाॅर्ड बनाया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि योगी आदित्यनाथ पहले ही दिवाली के मौके पर खुशखबरी देने की बात कह चुके हैं। पूर्व शंकराचार्य ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वे फिर से प्रधानमंत्री की चिंता छोड़ दें, ‘‘राज्य रहेगा, राष्ट्र रहेगा, राम रहेंगे तो मोदीजी आपका भी बहुत आदर होगा। आप इतिहास पुरुष बन जाएंगे।’’

 

 

Todays Beets: