Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CM रावत ने परचून की दुकान में शराब मिलने वाली खबरों को बताया महज अफवाह, कहा-फैलाई जा रहीं झूठी खबरें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CM रावत ने परचून की दुकान में शराब मिलने वाली खबरों को बताया महज अफवाह, कहा-फैलाई जा रहीं झूठी खबरें

देहरादून। उत्तराखंड में शराब की बिक्री को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा है यह बिल्कुल निराधार है। सरकार ने बिल्कुल पारदर्शी आबकारी नीति लागू की है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरों के अनुसार सरकार ने विदेशी शराब और वाइन दुकान में बेचने की शर्त में छूट दी है। अगर दुकानदार का सलाना टर्नओवर 50 लाख हो और वह लाईसेंस की एवज में 5 लाख जमा कर सकता है तो उसे लाईसेंस मिल सकेगा। सीएम ने इस दौरान कहा कि सरकार शराब को बढ़ावा देने के पक्ष में नही है, बल्कि इसके लिए बनाये नियमों का पारदर्शी तरीके से लागू करने का प्रयास कर रही है। 

ये भी पढ़ें - रुड़की में दिन दहाड़े बदमाशों ने कैश वैन को लूटा, 25 लाख लेकर फरार, बाल-बाल बची सुरक्षाकर्मी की जान

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरों पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि सरकार ने एक पारदर्शी आबकारी नीति लागू की है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2014 में एफ.एल.-5एम/डी.एस. के नाम से एक पाॅलिसी लाई थी जिसके अंतर्गत माॅल/डिपार्टमेंटल स्टोर में 2 लाख रुपये का शुल्क देकर लाईसेंसधारियों को विदेशी शराब बेचने का अधिकार दिया गया था लेकिन सीएम ने कहा कि एफ.एल.-5एम/डी.एस. पाॅलिसी में किए गए संशोधन परचून किराना स्टोर में शराब बेचने के लिए नहीं है बल्कि पहले से चली आ रही पाॅलिसी के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक ईमानदार एवं पारदर्शी कदम है।  


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि नए प्रावधानों के तहत माॅल/डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस शुल्क 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। साथ ही यह प्रावधान भी किया गया है कि यह लाईसेंस तब दिया जाएगा, जब उस स्टोर का सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये से अधिक हो। इससे वास्तविक डिपार्टमेंटल स्टोर ही लाईसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने जनता से  किसी भी तरह के भ्रामक दुष्प्रचार से बचने की अपील की है।  

 

Todays Beets: