Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के युवाओं के लिए कोटद्वार में सेना की भर्ती रैली 3 से 17 जून तक , ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां करें क्लिक

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड के युवाओं के लिए कोटद्वार में सेना की भर्ती रैली 3 से 17 जून तक , ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां करें क्लिक

देहरादून । उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का एक और मौका आ रहा है । आगामी 3 से 17 जून के बीच भर्ती कार्यालय लैंसडौन की ओर से कोटद्वार में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून के युवा शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए युवाओं को अपना मूल प्रमाणपत्र, उनकी दो प्रमाणित प्रतियां साथ ले जानी होंगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड ले जाना होगा। इसी क्रम में अभ्यार्थियों को डोमिसाइल, कास्ट सर्टिफिकेट, रिलीजन सर्टिफिकेट, स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, अविवाहित होने का प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज के 20 फोटो ले जाने होंगे। इसके अलावा बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड और आधार नंबर देना अनिवार्य है। इच्छुक युवा भर्ती रैली के लिए यहां आवेदन कर सकते हैं।  http://www.joinindianarmy.nic.in

आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई

यहां बता दें कि इच्छुक अभ्यार्थी 18 मई तक इस भर्ती रैली के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर दें। इसके बाद से अभ्यार्थियों को ई-मेल से एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे ।

धोखाधड़ी मामले में वांछित पायलट बाबा का सरेंडर, सीजेएम कोर्ट ने साफ किया- खराब स्वास्थ के आधार पर नहीं मिलेगी जमानत

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती

असल में यह भर्ती रैली सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग, सोल्जर क्लर्क और सोल्जर ट्रेड्समैन पदों के लिए होगी।


' मोदी जी कहते हैं उत्तराखंड से अच्छे लोग दुनिया में कहीं नहीं होते '

सोल्जर नर्सिंग पद के लिए ...

सोल्जर नर्सिंग के पदों के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष 6 महीने सेे 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। सोल्जर क्लर्क के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष 6 महीने से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही आवेदक का किसी भी विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष 6 महीने से 23 वर्ष के बीचे होनी चाहिए। 10वीं पास होना जरूरी है।

जानें क्या होनी चाहिए उम्र और अंक

सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर जनरल ड्यूटी (आईडीजी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष 6 महीने से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर टेक्निकल (एविएशन) के पदों के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष 6 महीने से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।

 

Todays Beets: