Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

युवक की हत्या के बाद ऋषिकेश में बवाल, कई दुकानों को किया आग के हवाले

अंग्वाल न्यूज डेस्क
युवक की हत्या के बाद ऋषिकेश में बवाल, कई दुकानों को किया आग के हवाले

ऋषिकेश।  ऋषिकेश के रायवाला इलाके में एक युवक की हत्या के बाद मचे बवाल ने उग्र रूप धारण कर लिया है। उग्र भीड़ ने बाजार में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। बड़ी सब्जी मंडी के बाहर फल की दुकान को भी आग के हवाले कर दिया गया। गुस्साई भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा। ऋषिकेश में तनाव के माहौल को देखते हुए पीएसी की दो प्लाटून तैनात कर दी गई हैं। हिंसा और आगजनी फैलाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हत्या का विरोध

गौरतलब है कि गौहरीमाफी इलाके के रहने वाले युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने बीते दिन दो लोगों को पकड़ा था। दो अलग-अलग पक्षों से जुड़ा मामला होने के कारण इस मामले ने तूल पकड़ लिया। लोगों ने बैंड-बाजे के साथ ही ठेलियां तोड़ दी गईं और दुकान में मौजूद लोगों से मारपीट भी की। मौके पर पहुंची ने उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया। वहीं, हरिद्वार रोड पर बड़ी सब्जी मंडी के बाहर फल की दुकान को भी कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया। 

ये भी पढ़ें - दो दिवसीय भ्रमण पर क्वींस बैटन पहुंची दून, किया गया शानदार स्वागत


सामान जलकर खाक

आपको बता दें कि हत्या के विरोध में देर रात कुछ लोगों ने प्रतीतनगर के शिव चौक स्थित कॉम्प्लेक्स में एक कपड़े की दुकान में आग लगा दी गई साथ ही दुकानों को पत्थर फेंक कर काफी नुकसान पहुंचाया। आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक आग को काबू में किया जाता, दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रायवाला में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस एवं प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पूरे प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने जनता से प्रदेश में अमन और भाईचारे के माहौल को बनाए रखने की अपील की है। 

Todays Beets: